Samsung Galaxy S24 नए स्टोरेज वेरिएंट में हुआ लॉन्च, चेक करें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Galaxy S24 भारत में अब 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 74999 रुपये है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जिन्हें ज्यादा स्टोरेज वाला फोन नहीं चाहिए। इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 79999 रुपये और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए 89999 रुपये की कीमत निर्धारित है। न्यू वेरिएंट फिलहाल ऑफिशियल साइट पर लिस्ट नहीं हुआ है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Publish:Sat, 27 Apr 2024 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2024 06:17 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 नए स्टोरेज वेरिएंट में हुआ लॉन्च, चेक करें स्पेसिफिकेशन और कीमत
Galaxy S24 अब नए स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2024 के पहले महीने में सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था, उस समय Galaxy S24 को 8GB+256GB और 8GB+5126GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।

लेकिन अब इसमें एक नया वेरिएंट जोड़ा गया है, जो कि 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। इसमें रैम ऑप्शन को सेम रखा गया है। इस नए वेरिएंट की कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं। आइए जानते हैं।

नए वेरिएंट में लॉन्च हुआ Galaxy S24

Galaxy S24 भारत में अब 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 74,999 रुपये है। यह उन लोगों के बेस्ट ऑप्शन हैं जिन्हें ज्यादा स्टोरेज वाला फोन नहीं चाहिए।

इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए 89,999 रुपये की कीमत निर्धारित है। न्यू वेरिएंट फिलहाल ऑफिशियल साइट पर लिस्ट नहीं हुआ है। लेकिन आने वाले हफ्तों में यहां भी आ जाएगा।

Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: फोन में 6.2 इंच की LTPO फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और इसको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

प्रोसेसर: इसमें सैमसंग का ही Exynos 2400 4 nm चिपसेट (International वेरएंट) दिया गया है। वहीं USA,Canada और China वेरिएंट के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसे Xclipse 940 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। जबकि USA/Canada/China वाले वेरिएंट में एड्रेनो 750 जीपीयू दिया गया है।

कैमरा: बैक पैनल पर 50MP+10MP+12MP कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 12 MP, f/2.2 सेंसर दिया गया है।

बैटरी और OS: 4000 mAh बैटरी 25 वॉट चार्जिंग के साथ दी गई है। इसमें 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। फोन One UI 6.1 बेस्ड Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone (2a) नए एडिशन में होगा लॉन्च, कंपनी ने टीज कर दी डिजाइन से जुड़ी ये जानकारी

chat bot
आपका साथी