दूसरी बार सस्ता हुआ Samsung का ये तगड़ा स्मार्टफोन, इतना कम हो गया है अब दाम

एक प्रीमियम फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह एक सही समय हो सकता है। सैमसंग के एक पॉपुलर स्मार्टफोन की कीमत दूसरी बार घट गई है। दरअसल हम यहां Samsung Galaxy S23 FE की बात कर रहे हैं। इस फोन की खरीदारी 40 हजार रुपये से कम के शुरुआती दाम पर करने का मौका मिल रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Publish:Thu, 25 Apr 2024 03:15 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2024 03:15 PM (IST)
दूसरी बार सस्ता हुआ Samsung का ये तगड़ा स्मार्टफोन, इतना कम हो गया है अब दाम
दूसरी बार सस्ता हुआ Samsung का ये तगड़ा स्मार्टफोन, फटाफट चेक करें दाम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आर्टिकल में बताई जा रही डील मौके पर चौके वाली होगी।

सैमसंग के एक पॉपुलर स्मार्टफोन का दाम कम हो गया है। दरअसल, हम यहां Samsung Galaxy S23 FE की बात कर रहे हैं। मालूम को सैमसंग ने अपने इस फोन को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था।

दूसरी बार हुई दाम में कटौती

कंपनी ने इस फोन के दाम पर पहली कटौती इस साल फरवरी में की थी। वहीं, अब अप्रैल में एक बार फिर फोन की कीमत कम कर दी गई है।

सैमसंग का यह फोन 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है। कंपनी ने बेस वेरिएंट को 59,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 69,999 रुपये में लॉन्च किया था।

कीमत में पहली कटौती पर फोन की कीमत 5000 रुपये कम हो गई थी। यानी बेस वेरिएंट की कीमत घटकर 54,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत घट कर 64,999 रुपये हो गई थी।

दूसरी बार दाम में कटौती के बाद फोन की कीमत दोबारा 10000 रुपये तक घट गई है। बेस वेरिएंट की कीमत 5000 रुपये घटकर 49,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये घट कर 54,999 रुपये हो गई है।

बैंक डिस्काउंट का भी लें फायदा

सैमसंग अपने ग्राहकों को बैंक कार्ड के साथ 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्कउंट भी ऑफर कर रहा है। HDFC Bank card के साथ फोन की खरीदारी पर इस डिस्काउंट को ले सकते हैं।

इस फोन को आप Mint, Graphite, Purple, Indigo और Tangerine कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Samsung लॉन्च करेगा Galaxy S24 सीरीज का फैन एडिशन, जानिए किन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Samsung Galaxy S23 FE के स्पेक्स

प्रोसेसर- Exynos 2200 chip

डिस्प्ले-6.4 इंच डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट,

रैम और स्टोरेज- 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज

बैटरी- 4500mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड

कैमरा-50MP+ 12MP+ 8MP

chat bot
आपका साथी