Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung लॉन्च करेगा Galaxy S24 सीरीज का फैन एडिशन, जानिए किन खूबियों के साथ होगी एंट्री

    Samsung अपनी Galaxy S24 सीरीज का फैन एडिशन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इसे साल के अंत तक ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। एस24 सीरीज का बेस मॉडल ग्लोबल और कुछ चुनिंदा मार्केट के लिए अलग-अलग चिपसेट के साथ पेश किया जाता है और फैन एडिशन को भी इसी तरह से लॉन्च किया जा सकता है। आइए इसके संभावित स्पेक्स के बारे में जानते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung लॉन्च करेगा Galaxy S24 सीरीज का फैन एडिशन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साल की शुरुआत में साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S24 को लॉन्च किया था और अब ब्रांड इसका फैन एडिशन लाने की भी प्लानिंग कर रहा है। इस सीरीज का फैन एडिशन इस साल के अंत तक ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने FE एडिशन पर काम शुरू कर दिया है। इस फोन का कोडनेम R12 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च होगा फैन एडिशन

    रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज के फैन एडिशन के लिए ग्राहकों को इंतजार करना होगा। इस जुलाई में लॉन्च किए जाने की कोई उम्मीद नहीं है बल्कि इसे साल के अंत कर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि FE स्मार्टफोन अक्टूबर में पेश होगा।

    साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर इसे कई शानदार फीचर्स के साथ पेश करेगी। हालांकि कंपनी ने फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

    एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

    • Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आना शुरू हो चुकी है। इसमें 6.1 इंच एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी जा सकती है और फोन में अलग-अलग मार्केट के हिसाब से चिपसेट दिए जा सकते हैं।
    • कुछ मार्केट में फोन Snapdragon 8 Gen 3 से संचालित होगा तो कुछ में इसकी एंट्री सैमसंग के खुद के ही Exynos 2400 चिपसेट के साथ होगी।
    • फोन 12जीबी रैम और 128GB, 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आएगा। उम्मीद है कि इसमें पावर के लिए 4,500mAh बैटरी मिलेगी। कैमरा के लिहाज से इसमें एस 24 सीरीज की तुलना में कम ही क्वालिटी मिलेगी। ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है।

    Samsung Galaxy S24 स्पेक्स 

    डिस्प्ले- 6.2 इंच Dynamic LTPO AMOLED 2X

    प्रोसेसर- Exynos 2400 (4 nm) इंटरनेशनल, Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) - USA/Canada/China

    बैटरी- 4000 mAh, 25w वायर्ड चार्जिंग

    कैमरा- 50MP+10MP+12MP, सेल्फी- 12MP

    जीपीयू- Xclipse 940 (इंटरनेशनल), Adreno 750 (USA/Canada/China)

    ये भी पढ़ें- Train Ticket Cancellation: ऐन मौके पर करना पड़ रहा है कन्फर्म टिकट कैंसिल, ऑनलाइन फॉलो करें ये प्रॉसेस