Samsung Galaxy S20 सीरीज की लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आए सामने

Samsung Galaxy S20 सीरीज के तहत कंपनी तीन मॉडल्स Galaxy S20 Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra को लॉन्च कर सकती है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:45 PM (IST)
Samsung Galaxy S20 सीरीज की लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आए सामने
Samsung Galaxy S20 सीरीज की लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आए सामने

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20 सीरीज को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज के तहत कंपनी तीन मॉडल्स Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज के 4G और 5G मॉडल्स को लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं। इस सीरीज के साथ Samsung अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip को भी पेश करने वाली है। इस स्मार्टफोन के बारे में भी पिछले दिनों लीक्स सामने आए थे। इन लीक्स के मुताबिक, फोन को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy 20 सीरीज के बेस मॉडल के कैमरे फीचर के बारे में भी एक नई जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन के कैमरे में LG V40 ThinQ की तरह ही Quick Take मोड दिया जा सकता है। LG V40 ThinQ में ट्रिपल शॉट फीचर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें इसके कैमरे से तीन तस्वीरें क्लिक की जाती हैं। यूजर को जो तस्वीर पसंद आता है, उसे वे सेव कर सकते हैं। Samsung Galaxy S20 में भी इसी तरह का फीचर दिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन सीरीज के टॉप मॉडल Samsung Galaxy S20 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसमें 16GB RAM और 512GB की स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में कई सारे यूनिक फीचर्स जैसे कि 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर, 10x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 6.9 इंच का Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है।

I got more UK prices, likely more accurate than earlier:

S20 4G: £799

S20 5G: £874

S20+ 4G: £999

S20+ 5G: £1074

S20 Ultra 5G: £1149

These seem most accurate, but once again, they can always change. This source has proved a bit more accurate than others.— Max Weinbach (@MaxWinebach) February 2, 2020

इस सीरीज में आने वाले Samsung Galaxy U20+ में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसे 12GB RAM सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके बेस मॉडल को 6.2 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल या 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

टिप्सटर मैक्स वेनबेक ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन के 4G और 5G मॉडल्स की कीमतों के बारे में खुलासा किया है। इसके बेस मॉडल Galaxy S20 4G की कीमत £799 (लगभग Rs 63,000) हो सकती है। वहीं, इसके 5G मॉडल की कीमत £874 (लगभग Rs 63,000) हो सकती है। Galaxy U20 4G की कीमत £999 (लगभग Rs 93,000) हो सकती है। वहीं, इसके 5G मॉडल की कीमत £1074 (लगभग Rs 1,00,000) हो सकती है। इस सीरीज के टॉप एंड मॉडल Galaxy S20 Ultra 5G की कीमत £1149 (लगभग Rs 1,07,000) हो सकती है। 

chat bot
आपका साथी