64MP कैमरा और 6000mAh के साथ 25 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M31

Samsung Galaxy M31 को क्वाड रियर कैमरा सेटअप फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 6000 एमएएमच की बैटरी दी जाएगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 10:25 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 10:25 AM (IST)
64MP कैमरा और 6000mAh के साथ 25 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M31
64MP कैमरा और 6000mAh के साथ 25 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M31

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारतीय मार्केट में अपना Galaxy M31 हैंडसेट 25 फरवरी को लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर उपलब्ध एक टीजर के जरिए मिली है। यहां से इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। Galaxy M31 को क्वाड रियर कैमरा सेटअप, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 6000 एमएएमच की बैटरी दी जाएगी। कंपनी ने इस फोन को Mega Monster का हैशटैग दिया है।

Samsung Galaxy M31 के फीचर्स: Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन के दायीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं। वहीं, फिजिकल फिंगरप्रिंट भी दिया गया है। फोन में रेक्टेंगुलर मॉड्यूल के तौर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें LED फ्लैश भी दी गई है। फोन मे 6000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। साथ ही 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस sAmoled डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया गया है। लिस्टिंग देखकर यह कहा जा सकता है कि फोन को एक्सक्लूसिवली Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy M31 की संभावित डिटेल्स: फोन में एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही Galaxy M30s की तरह इसमें दो वेरिएंट पेश किया जा सकते हैं। पहला 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वहीं, दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। Galaxy M31 को एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M30s की कीमत की बात करें तो इसके बेस यानी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसके अलावा दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ऐसे में माना जा सकता है कि Galaxy M31 को 20,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी