Galaxy M31 की डिटेल्स ऑनलाइन हुई स्पॉट, एंड्रॉइड 10 और 2GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy M सीरीज का अगला और Galaxy M30 का अपग्रेडेड वेरिएंट Galaxy M31 होगा। Geekbench लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर सॉफ्टवेयर और रैम की डिटेल्स मिली हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 11:04 AM (IST)
Galaxy M31 की डिटेल्स ऑनलाइन हुई स्पॉट, एंड्रॉइड 10 और 2GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च
Galaxy M31 की डिटेल्स ऑनलाइन हुई स्पॉट, एंड्रॉइड 10 और 2GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने एक नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इसका मॉडल नंबर SM-M315F है। इसे Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इस फोन को Galaxy M31 माना जा रहा है। यहां फोन के कुछ मुख्य फीचर्स लीक हुए हैं। कंपनी ने Galaxy M सीरीज को इसी वर्ष लॉन्च किया था। इस सीरीज का अगला और Galaxy M30 का अपग्रेडेड वेरिएंट Galaxy M31 होगा। Geekbench लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर, सॉफ्टवेयर और रैम की डिटेल्स मिली हैं।

Samsung Galaxy M31 की संभावित डिटेल्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में एक्सीनोस 9611 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर भी दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही फोन में 2 जीबी रैम दी जाएगी। माना जा रहा है कि फोन के अन्य रैम वेरिएंट भी लॉन्च के साथ पेश किए जा सकते हैं। यहां पर सिंगल-कोर में 348 और मल्टी-कोर में 1214 स्कोर्स मिले हैं। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है।

इससे पहले यह खबर आई थी कि फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी जाएगी। इसके अलावा Samsung Galaxy M31 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। इस फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि फोन को बजट सेगमेंट में ही लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M30 की बात करें तो इस फोन को इस वर्ष लॉन्च किया गया था। यह फोन एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का टेरटिएरी सेंसर मौजूद होगा।  

chat bot
आपका साथी