Samsung Galaxy M30s अब रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध, 6000mAh बैटरी समेत ये हैं खास फीचर्स

Samsung ने ये फैसला Galaxy M सीरीज के बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए लिया है। इस सीरीज के अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 06:19 AM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 10:00 AM (IST)
Samsung Galaxy M30s अब रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध, 6000mAh बैटरी समेत ये हैं खास फीचर्स
Samsung Galaxy M30s अब रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध, 6000mAh बैटरी समेत ये हैं खास फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के M सीरीज के बजट स्मार्टफोन Galaxy M30s को अब ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से भी सेल किया जाएगा। इस बात की जानकारी Samsung India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy M सीरीज के ज्यादातर स्मार्टफोन्स केवल ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से ही बेचे जाते हैं। पिछले साल कंपनी ने इस बजट सीरीज को भारतीय बाजार में इंट्रोड्यूस किया था।

इस सीरीज को खास तौर पर चीनी स्मार्टफोन्स कंपनियों Xiaomi, Realme, OPPO, Vivo के बजट स्मार्टफोन सीरीज को चुनौती देने के लिए उतारा गया था। पिछले साल लॉन्च हुए इस सीरीज के Galaxy M40 को पहली बार ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से बेचा गया था। अब कंपनी ने इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन को ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से बेचने का फैसला किया है।

Get ready to #GoMonster with 6000mAh of video calls! #GalaxyM30s, now available at your nearest retail store. #GoMonster with the 4/128GB variant.#Samsung pic.twitter.com/vKcJWA2FtF

— Samsung India (@SamsungIndia) March 21, 2020

Samsung ने ये फैसला Galaxy M सीरीज के बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए लिया है। इस सीरीज के अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। Samsung Galaxy M30s को पिछले साल के आखिरी तिमाही में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसे 6,000mAh की दमदार बैटरी और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बैक में पहली बार कंपनी ने रेक्टेंग्यूलर कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है।

Galaxy M30s के फीचर्स की बात करें तो ये 6.4 इंच के s-AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसके टॉप में ड्यू ड्रॉप या टियर ड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में उपलब्ध है। इसके कलर ऑप्शन्स की बात करें तो ये तीन कलर ऑप्शन्स क्वार्ट्ज ग्रीन, ओपल ब्लैक और सेफायर ब्लू में उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। 

Samsung Galaxy M30s के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर, 48MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। ये नाइट मोड, अल्ट्रा वाइड मोड और लाइव फोक्स पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन Samsung Exynos 9611 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में दमदार बैटरी के साथ 15W USB Type C फास्ट चार्जर दिया गया है। साथ ही, इसमें गेम बूस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन Android 9 Pie पर आधारित OneUI 1.0 पर रन करता है। इसके लिए जल्द ही, Android 10 अपडेट रोल आउट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी