6000mAh बैटरी से लैस Galaxy M21 भारत में अब 18 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Samsung Galaxy M21 की लॉन्च तारीख में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। फोटो साभार Samsung

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 08:37 AM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 08:37 AM (IST)
6000mAh बैटरी से लैस Galaxy M21 भारत में अब 18 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
6000mAh बैटरी से लैस Galaxy M21 भारत में अब 18 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी Galaxy M सीरीज के अगले हैंडसेट Galaxy M21 को 18 मार्च को लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि इस फोन को 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब इसकी लॉन्च तारीख में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी इसकी लॉन्च डेट में बदलाव कर दिए गए हैं।

Galaxy M21 के फीचर्स: Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। Galaxy M21 में 6000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। यही नहीं, इस फोन को sAMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दी जाएगी।

Presenting the newest monster in town, #SamsungM21 #WattaMonster! Packed with a great 48MP Triple Rear Camera, gigantic 6000mAh battery and a stunning sAMOLED Display, it’s here to wow you! #GalaxyM21

Launching on 18th March, 12 noon. Get notified: https://t.co/ciz7n8vOv6" rel="nofollow pic.twitter.com/Otr63rzxHo

— Samsung India (@SamsungIndia) March 14, 2020

Galaxy M21 के संभावित फीचर्स: फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में दो वेरिएंट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका बेस मॉडल 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

कीमत की बात करें तो Galaxy M31 को 15,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। ऐसे में इसकी कीमत 12,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, इससे पहले कंपनी ने एक ट्वीट में फोन की कीमत को लेकर भी संकेत दिया था। इस ट्वीट में 12,500 रुपये, 12,900 रुपये, 11,999 रुपये और 11,700 रुपये की कीमत नजर आ रही थीं। ऐसे में इन्हीं में से इस फोन की कीमत होने की संभावना है। यहां देखें ट्वीट

chat bot
आपका साथी