Samsung का नया 5G फोन Geekbench पर स्पॉट, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स

पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी F22 हैंडसेट को कुछ मार्केट में Galaxy M22 ने नाम से पेश किया था। इसी ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए कंपनी Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को Galaxy M23 5G नाम से चुनिंदा मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 12:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 12:49 PM (IST)
Samsung का नया 5G फोन Geekbench पर स्पॉट, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Photo Credit - Dainik Jagran File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसे 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। जिसके सक्सेसर Samsung Galaxy F23 5G को कोडनेम SM-E236B से Geekbench 5 पर स्पॉट किया गया है। यह हैंडसेट सिंगल कोर टेस्ट में 640 प्वाइंट स्कोर किया है। जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 1,820 प्वाइंट मिले हैं।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 2.21GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को 6GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी F22 हैंडसेट को कुछ मार्केट में Galaxy M22 ने नाम से पेश किया था। इसी ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए कंपनी Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को Galaxy M23 5G नाम से चुनिंदा मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy F22 4G के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy F22 4G स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले एचडी प्लस के साथ आता है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। Samsung Galaxy F22 4G स्मार्टफोन का रिफ्रेस्ड रेट 90Hz है। हैंडसेट को 4 जीबी और 6 जीबी रैम और 64 जीब और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करेगा। Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

कैसे WhatsApp स्टेट्स में लगाए GIF इमेज, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ये हैं Airtel के सस्ते डेली 2GB डेटा प्लान, पाएं मुफ्त Prime Video सब्सक्रिप्शन समेत 4GB एक्स्ट्रा डेटा, चेक करें सभी बेनिफिट्स

chat bot
आपका साथी