Samsung Galaxy A01 Core के स्पेसिफिकेशन्स हुए स्पॉट, बजट रेंज में जल्द होगा लॉन्च

इस अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन को Bluetooth SIG 5.0 सर्टिफिकेशन मिल गया है और ये Google Play Console पर लिस्ट हो गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 05:57 PM (IST)
Samsung Galaxy A01 Core के स्पेसिफिकेशन्स हुए स्पॉट, बजट रेंज में जल्द होगा लॉन्च
Samsung Galaxy A01 Core के स्पेसिफिकेशन्स हुए स्पॉट, बजट रेंज में जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही अपने एक अल्ट्रा अफोर्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन को Galaxy A01 Core के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन को Bluetooth SIG 5.0 सर्टिफिकेशन मिल गया है और ये Google Play Console पर लिस्ट हो गया है। इस स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। जिसके मुताबिक, फोन को एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर कंपनी लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy A01 Core को मॉडल नंबर SM-A013F_DS के नाम से लिस्ट किया गया है। फोन 1GB RAM और 720p वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें MT6739WW प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये MediaTek Helio सीरीज का बजट प्रोसेसर हो सकता है। इस प्रोसेसर को Nokia 1 Plus में देखा गया है। फोन को Android 10 Go एडिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह फोन ऊपर और नीचे की तरफ वाले मोटे बेजल्स के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720 x 1480 पिक्सल दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट और बैक में सिंगल कैमरा दिया जा सकता है। इस लिस्टिंग में इस बजट स्मार्टफोन के अन्य किसी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी रिवील नहीं हुई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी अगस्त में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसे भारत में 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए खास तौर पर लॉन्च किया जा सकता है जो कि फीचर फोन से स्मार्टफोन में मूव करना चाहते हैं। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी