Reliance Jio के इस प्लान में मिल रहा है 3GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

JioPhone यूजर्स कंपनी के सस्ते प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:06 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 11:13 AM (IST)
Reliance Jio के इस प्लान में मिल रहा है 3GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
Reliance Jio के इस प्लान में मिल रहा है 3GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लॉकडालन के चलते लोग घरों में बैठ कर टीवी और इंटरनेट के अलावा कॉलिंगग का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। फोन कॉल के जरिए ऐसे समय में भी अपनों से जुड़े हुए हैं। यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेलिकॉम कंप​नियां भी बेहतर प्लान बाजार में उतार रही हैं। वहीं अगर आप JioPhone यूजर्स हैं तो Reliance Jio के 100 रुपये से कम वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही डाटा का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं Reliance Jio के इस सस्ते प्लान के बारे में।

JioPhone यूजर्स के लिए 75 रुपये वाला प्लान मौजूद है। इस सस्ते प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान  की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इस वैलिडिटी के दौरान यूजर्स कुल 3GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। यानि इस प्लान में डेली 0.1GB डाटा दिया जा रहा है। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए लाभदायक है जो कि ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल सके।

फोटो साभार: Reliance Jio

75 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस भी मिलेंगे। Jio से Jio नंबर पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं अगर आप किसी अन्य नेटवर्क पर कल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 500 मिनट मिलेंगे। स्पष्ट कर दें कि Reliance Jio का ये प्लान केवल JioPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। अन्य Jio यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा सकते।

JioPhone के इस प्लान में यूजर्स को Jio Cinema, JioSaavn, jio music और jio TV जैसी ​सर्विस का मुफ्त एक्सेस प्राप्त होगा। अगर आप इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या भी Myjio ऐप का इस्तेमाल  कर सकते हैं। जहां आपको कई अन्य प्लान्स की भी जानकारी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी