BSNL इस प्लान के साथ ऑफर कर रहा है 100 Mbps के साथ 33GB डेली डाटा

Reliance Jio Fiber BSNL Bharat Fiber प्लान के साथ अब यूजर्स को प्रतिदिन 33GB अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलता है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 12:21 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 12:35 PM (IST)
BSNL इस प्लान के साथ ऑफर कर रहा है 100 Mbps के साथ 33GB डेली डाटा
BSNL इस प्लान के साथ ऑफर कर रहा है 100 Mbps के साथ 33GB डेली डाटा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio Fiber प्लान्स के व्यावसायिक तौर पर रोल आउट होने के बाद से टेलिकॉम सेक्टर में एक बार फिर से हलचल पैदा हो गई है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL ने अपने Bharat Fiber हाइ स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा में यूजर्स को प्रतिदिन 33GB डाटा ऑफर कर रहा है। आपको बता दें कि Reliance Jio Fiber Prepaid ब्रॉडबैंड प्लान के तहत 6 प्लान्स लॉन्च किए गए हैं। ये प्लान्स Rs 699 से शुरु होकर Rs 8,499 प्रति महीने तक जाते हैं। Jio Fiber के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को कम से कम 100 Mbps की स्पीड से डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके सबसे प्रीमियम दो प्लान्स में यूजर्स को 1 Gbps तक की स्पीड से डाटा ऑफर किया जा रहा है।

BSNL Bharat Fiber के Rs 1,999 प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 33GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड से डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के साथ BSNL यूजर्स को फ्री लैंडलाइन सर्विस भी ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को इस तरह कुल मिलाकर 1000GB तक डाटा हर महीने ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इस ब्रॉडबैंड प्लान को FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) के तहत लाया गया है, यानी कि अगर आप 33GB के डेली लिमिट का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ तो मिलता रहेगा, लेकिन इंटरनेट की स्पीड 100 Mbps से कम करके 4 Mbps कर दी जाती है।

BSNL Bharat Fiber के इस प्लान की चुनौती में आप Reliance Jio Fiber Diamond को ले सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को कुल 1,250GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान का सब्सक्रिप्शन चार्ज Rs 2,499 प्रति महीने है। वेलकम ऑफर के साथ आपको इस प्लान में फ्री सेट-टॉप बॉक्स, फ्री लैंडलाइन कनेक्शन आदि ऑफर किया जाएगा। इस प्लान में आपको 500 Mbps तक की स्पीड से डाटा का लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी