Jio यूजर्स को अब नहीं मिलेगा फुल टॉकटाइम बेनिफिट

10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के रिचार्ज पर Jio यूजर्स को जो पहले फुल टॉकटाइम उपलब्ध कराया जाता था अब वो सुविधा खत्म कर दी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 01:13 PM (IST)
Jio यूजर्स को अब नहीं मिलेगा फुल टॉकटाइम बेनिफिट
Jio यूजर्स को अब नहीं मिलेगा फुल टॉकटाइम बेनिफिट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio यूजर्स के लिए को मिलने वाले फुल टॉक टाइम बेनिफिट को खत्म कर दिया गया है। 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के रिचार्ज पर यूजर्स को जो पहले फुल टॉकटाइम उपलब्ध कराया जाता था अब वो सुविधा खत्म कर दी गई है। अब यूजर्स को इन प्लान्स को पहले से कम टॉकटाइम मिलेगा। रिवाइज्ड प्लान्स को अब कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया हैं। आपको बता दें कि कुछ खबरों के मुताबिक, फुल टॉक टाइम बेनिफिट को खत्म करने का कदम जियो का दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के साथ चल रहे टैरिफ वॉर को माना जा रहा है।

नए बेनिफिट्स की डिटेल्स: कंपनी 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये के बीच में टॉकटाइ प्लान उपलब्ध कराती थी। लेकिन अब 10 रुपये के रिचार्ज में 7.47 रुपये, 100 रुपये में 81.75 रुपये, 500 रुपये में 420.73 रुपये और 1000 रुपये वाले प्लान में 844.46 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। ऐसे में अब कंपनी के पास कोई भी फुल टॉकटाइम का प्लान नहीं रह गया है। ऐसे में जो यूजर्स टॉकटाइम रिचार्ज कराते थे उनके लिए यह बुरी खबर है।

Reliance Jio के IUC प्लान्स की डिटेल्स: IUC प्लान्स के तहत कंपनी ने 4 प्लान पेश किए हैं। पहले प्लान की कीमत 10 रुपये है। इसमें 124 मिनट IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए दिए जाएंगे। वहीं, 1 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरा प्लान 20 रुपये का है जिसमें 249 IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए दिए जाएंगे। साथ ही 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराय जाएगा। तीसरा प्लान 50 रुपये का है जिसमें 656 IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए दिए जाएंगे। साथ ही 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, चौथा प्लान 100 रुपये का है। इसके तहत 1362 IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए और 10 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी