रिलायंस का धमाका! 200 रुपये में 75 जीबी 4G डाटा और 4500 मिनट

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लाने वाला है| शायद ही अब तक किसी कंपनी ने ऐसा ऑफर दिया हो| लंबे इंतजार के बाद रिलायंज जियो की 4G सर्विस जल्‍द ही देश भर में शुरू होने जा रही है

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 31 Mar 2016 10:01 AM (IST) Updated:Thu, 31 Mar 2016 10:40 AM (IST)
रिलायंस का धमाका! 200 रुपये में 75 जीबी 4G डाटा और 4500 मिनट

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लाने वाला है| शायद ही अब तक किसी कंपनी ने ऐसा ऑफर दिया हो| लंबे इंतजार के बाद रिलायंज जियो की 4G सर्विस जल्द ही देश भर में शुरू होने जा रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी 200 रुपये में 3 महीने के टॉकटाइम और 75 जीबी 4G डाटा के साथ 4जी सिम उपलब्ध कराएगी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है की सिम कार्ड की बिक्री कब से शुरू होगी|

पढ़ें, साथी पर शक है लेकिन सबूत नहीं! बिना पता चले ऐसे करें उनका फोन टैप

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दिसंबर में अपने इंप्लॉईज के लिए 4जी सर्विस की शुरुआत कर चुकी है। और अब कस्टमर्स को 200 रुपये में रिलायंस जियो का 4G सिमकार्ड मिलेगा। यह सिम कार्ड 3 महीने के लिए फ्री डाटा और वॉइस कॉल के पैक के साथ आएगा। कंपनी दिसंबर में अपने इंप्लॉइज को दिया गया ऑफर कस्टमर्स को भी दे सकती है। दिसंबर में लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इंप्लॉइज को तीन महीने के लिए 75 जीबी डाटा और 4500 मिनट की कॉलिंग का पैक उपलब्ध कराया था।

chat bot
आपका साथी