64MP क्वॉड कैमरा और 5020mAh बैटरी वाले Redmi Note 9 pro Max की सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 9 pro Max में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप 5020mAh की बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी जिसे ग्राहक एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकेंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 06:58 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 07:57 AM (IST)
64MP क्वॉड कैमरा और 5020mAh बैटरी वाले Redmi Note 9 pro Max की सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स
64MP क्वॉड कैमरा और 5020mAh बैटरी वाले Redmi Note 9 pro Max की सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 pro Max आज दोपहर 12 बजे से एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन को एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। साथ ही Redmi Note pro Max को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा। इसमें खास फीचर्स के तौर पर आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5020mAh की बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी। 

कीमत और ऑफर 

Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसका 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपए में आएगा। वही 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए होगी। इसके अलावा 8GB रैम 128GB स्टोरेज को ग्राहक 19,999 रुपए में खरीद पाएंगे। यह स्मार्टफोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यूजर्स स्मार्टफोन के साथ Airtel यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। जो कि 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान के साथ उपलब्ध होगा।

Redmi Note 9 Pro Max की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है, जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro Max की कनेक्टिविटी और बैटरी

शाओमी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है। 

chat bot
आपका साथी