64MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ 16 अक्टूबर को Redmi Note 8 Pro भारत में होगा लॉन्च

Redmi 8 को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने बताया कि वो 16 अक्टूबर को 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा से लैस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 01:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 01:59 PM (IST)
64MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ 16 अक्टूबर को Redmi Note 8 Pro भारत में होगा लॉन्च
64MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ 16 अक्टूबर को Redmi Note 8 Pro भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारतीय मार्केट में Redmi 8 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। फोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने बताया कि वो 16 अक्टूबर को 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा से लैस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगा। इस फोन का नाम Redmi Note 8 Pro होगा। इस फोन को अगस्त महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप और मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर से लैस होगा।

Redmi Note 8 Pro की डिटेल्स: यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें Samsung का GW1 सेंसर दिया गया है। इसे भारतीय मार्केट में Realme XT से कड़ी टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि Realme XT को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। Redmi Note 8 Pro को चीन में 1399 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में भारत में इस फोन को इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Redmi Note 8 Pro के संभावित फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.94 फीसद होगा। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल दिया गया होगा। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी जाने की संभावना है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है।

Redmi Note 8 Pro के कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है। यह Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर के साथ आत है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। 

chat bot
आपका साथी