भारत में रिकॉर्ड डिजिटल लेनदेन, PhonePe रहा टॉप पर, जानें Google Pay और Paytm की रैंकिंग

Google Pay से अक्टूबर माह में 145 करोड़ UPI पेमेंट हुये हैं जो कि पिछले माह से 12 फीसदी ज्यादा है जबकि ट्रांजैक्शन वैल्यू में 15 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान 2.87 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। Google Pay का मार्केट शेयर करीब 34 फीसदी रहा है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 09:34 AM (IST)
भारत में रिकॉर्ड डिजिटल लेनदेन, PhonePe रहा टॉप पर, जानें Google Pay और Paytm की रैंकिंग
यह Googe Pay की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Digital India: डिजिटल इंडिया की राह मजबूत होती जा रही है। भारतीय तेज रफ्तार से डिजिटल पेमेंट मोड को अपना रहे हैं। इस सारी कहानी को आंकड़े बयां कर रहे हैं। अगर अक्टूबर की बात करें, तो इस माह भारत में रिकॉर्ड डिजिटल पेमेंट हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर माह में कुल 421 करोड़ UPI पेमेंट के जरिए 7.71 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। बता दें कि यह एक रिकॉर्ड है। जब अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा बार UPI पेमेंट और सबसे ज्यादा रुपये का UPI ट्रांजैक्शन किया गया है। अगर UPI पेमेंट की बात करें, तो इसमें PhonePe पहले पायदान पर है। PhonePe से अक्टूबर माह में 193 करोड़ UPI लेनदेन हुये, जो कि सितंबर के 165 करोड़ से 19 फीसदी ज्यादा है। सितंबर में जहां 3.06 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था, जो अक्टूबर में बढ़कर 3.65 लाख करोड़ रुपये हो गया। PhonePe का कुल UPI पेमेंट में सबसे ज्यादा 47 फीसदी हिस्सेदारी रही है।

google pay का हाल

Google Pay से अक्टूबर माह में 145 करोड़ UPI पेमेंट हुये हैं, जो कि पिछले माह से 12 फीसदी ज्यादा है, जबकि ट्रांजैक्शन वैल्यू में 15 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान 2.87 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। Google Pay का मार्केट शेयर करीब 34 फीसदी रहा है। Google Pay के बाद Paytm Payments Bank तीसरा सबसे बड़ा UPI प्लेयर बनकर उभरा है। इमसें पिछले माह के मुकाबले 34 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। Paytm Payments Bank से 80,508 करोड़ लेनदेन हुये हैं। इस दौरान मार्केट शेयर 10 फीसदी रहा है।

WhatsApp Payment 

UPI पेमेंट के मामले में WhatsApp Pay का लगातार दूसरे माह डबल ट्रांजैक्शन हुआ है। यह सितंबर के 10 लाख से बढ़कर 26 लाख हो गया है। WhatsApp Pay पिछले माह के 62.31 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया है। NPCI के दिशा-निर्देशों के मुताबिक WhatsApp UPI फीचर 20 मिलियन यूजर तक ही सीमित है।

chat bot
आपका साथी