Realme XT की पहली आधिकारिक इमेज आई सामने, क्वैड कैमरा के साथ 4 सितम्बर को हो सकता है लॉन्च

Realme XT चीनी ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन होगा जिसमें 64MP कैमरा दिया जाएगा। अब कंपनी के चीफ मार्केटिंग अफसर ने फोन की पहली आधिकारिक इमेज शेयर की है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 01:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 01:45 PM (IST)
Realme XT की पहली आधिकारिक इमेज आई सामने, क्वैड कैमरा के साथ 4 सितम्बर को हो सकता है लॉन्च
Realme XT की पहली आधिकारिक इमेज आई सामने, क्वैड कैमरा के साथ 4 सितम्बर को हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme XT चीनी ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन होगा, जिसमें 64MP कैमरा दिया जाएगा। Realme XT से जुडी यह जानकारी हाल ही में कन्फर्म हुई थी। अब कंपनी के चीफ मार्केटिंग अफसर ने फोन की पहली आधिकारिक इमेज शेयर की है। इस इमेज में फोन को ग्रेडिएंट व्हाइट वेरिएंट में देखा जा सकता है। इसी के साथ, Realme ने ये हिंट्स भी दी हैं की फोन को चीन में 4 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, हो सकता है की कंपनी इस इवेंट में Realme XT की जगह Realme 5 को लॉन्च करे।

Realme के CMO ने Weibo पर Realme फोन की फोटो शेयर की है। ऐसा दावा है की इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, दावा किया जा रहा ही की फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा और फोन का कलर सिल्वर विंग व्हाइट होगा। डिजाइन की बात करें, तो Realme XT में वर्टिकली क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। लेंस के टॉप पर येलो कलर की रिंग है और 64MP के प्राइमरी स्नैपर में Samsung ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर दिया गया है, जिसे कुछ महीने पहले पेश किया गया था।

Realme XT के बाकी के सेंसर के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अगर  Realme 5 के कैमरा हार्डवेयर के हिसाब से देखें, तो Realme XT में 64MP प्राइमरी कैमरा सुपर-वाइड-एंगल-लेंस, डेप्थ सेंसर और डेडिकेटेड सुपर मैक्रो सेंसर सपोर्ट करेगा। Realme के आधिकारिक Weibo अकाउंट पर 4 सितम्बर के इवेंट को लेकर कुछ टीजर्स शेयर किए गए हैं। अभी कंपनी का चीन में अगले महीने का लॉन्च प्लान शेयर करना बाकी है, लेकिन उम्मीद है की इस इवेंट में Realme XT को लॉन्च किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी