Realme X3, X3 SuperZoom की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

इन दोनों स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC के साथ आते हैं। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले फीचर किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:20 AM (IST)
Realme X3, X3 SuperZoom की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स
Realme X3, X3 SuperZoom की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme के पिछले दिनों लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की पहली सेल आज यानी 30 जुन को आयोजित की जाएगी। Realme X3, X3 SuperZoom दो कलर ऑप्शन्स ग्लेशियर ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में आते हैं। इन दोनों कलर वेरिएंट्स को आज दिन के 12 बजे कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC के साथ आते हैं। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले फीचर किया गया है।

कीमत और ऑफर्स

Realme X3 दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM +128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 8GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, Realme X3 SuperZoom भी दो स्टोरेज ऑप्शन्स 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि, इसके 12GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिड कार्ड धारकों को 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही नो-कॉस्ट EMI और स्टैंडर्ड EMI भी ऑफर किया जा रहा है।

फीचर्स

दोनों ही स्मार्टफोन्स 6.6 इंच के अल्ट्रा स्मूद LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों ही फोन के स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। साथ ही, दोनों में ही ड्यूल पंच-होल डिजाइन दिया गया है। दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC पर काम करते हैं। Realme X3 SuperZoom के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये 64MP के प्राइमरी सेंसर, 8MP के टेलिफोटो पेरीस्कोप सेंसर, जो कि 5X ऑप्टिकल और 60X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है, 8MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP + 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Realme X3 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये भी क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन में 64MP का मेन कैमरा, 12MP का टेलिफोटो कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP + 8MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। दोनों फोन को पावर देने के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन 30W के डार्ट फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करते हैं। सिक्युरिटी के लिए इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के साथ इंटिग्रेट किए गए हैं।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी