इन Realme यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा एंड्रॉइड 10 अपडेट

कई Realme स्मार्टफोन यूजर्स को निराशा हाथ लगेगी क्योंकि उन्हें यह नया और लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:49 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 08:54 AM (IST)
इन Realme यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा एंड्रॉइड 10 अपडेट
इन Realme यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा एंड्रॉइड 10 अपडेट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में एंड्रॉइड 10 अपडेट का रोडमैप जारी किया था। कंपनी इस अपडेट को अगले वर्ष जनवरी से रोलआउट करना शुरू करेगी। Realme X2 Pro की बात करें तो इसे यह अपडेट मार्च 2020 में दिया जाएगा। इस बात से लोगों का काफी निराशा हुई है क्योंकि यह कंपनी का हाल ही में लॉन्च हुआ फ्लैगशिप मॉडल है। ऐसे में इसे सबसे पहले यह अपडेट दिया जाना चाहिए था। वहीं, कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिन्हें एंड्रॉइड 10 अपडेट दिया ही नहीं जाएगा।

इन Realme स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा एंड्रॉइड 10 अपडेट: कई Realme स्मार्टफोन यूजर्स को निराशा हाथ लगेगी क्योंकि उन्हें यह नया और लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। Realme ने यह बताया था कि Realme 1, Realme U1, Realme C1 और Realme 2 को एंड्रॉइड 10 अपडेट नहीं दिया जाएगा। ऐसे में ये यूजर्स एंड्रॉइड 10 और ColorOS 7 के फीचर्स को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जब इन्हें लॉन्च किया गया था तब ये एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करते थे। इन्हें समय पर एंड्रॉइड पाई अपडेट दे दिया जाएगा।

एक यूजर ने पुराने Realme फोन्स में एंड्रॉइड 10 अपडेट देने की बात कही थी जिसके जवाब में Realme India सपोर्ट चैनल ने कहा कि भारत में Realme 1, Realme U1, Realme C1 और Realme 2 को एंड्रॉइड 10 आधारित ColorOS 7 अपडेट नहीं दिया जाएगा। ऐसे में यह साफ है कि उपरोक्त फोन्स एंड्रॉइड 9 पाई तक ही सपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। 

देखें रोडमैप: 

पढ़ें रोडमैप की डिटेल्स: इसमें स्टेबल रिलीज की टाइमलाइन दी गई है। Realme 3 Pro और Realme XT को जनवरी 2020 में, Realme X और Realme 5 Pro को फरवरी में, Realme X2 Pro को मार्च में, Realme 3 समेत Realme 3i को  अप्रैल में, Realme 5 और Realme 5s को, Realme 2 Pro को जून में और Realme C2 को वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में यह अपडेट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी