Realme Narzo 20 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन आज देंगे दस्तक, यहां देखें लाइव इवेंट

Realme Narzo 20 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन Realme Narzo 20 Realme Narzo 20A और Realme Narzo 20Po को पेश किया जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:58 AM (IST)
Realme Narzo 20 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन आज देंगे दस्तक, यहां देखें लाइव इवेंट
Realme Narzo 20 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन आज देंगे दस्तक, यहां देखें लाइव इवेंट

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Realme की नई Narzo 20 सीरीज की आज दोपहर 12.30 बजे भारत में लॉन्चिंग होगी। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन Realme Narzo 20, Realme Narzo 20A और Realme narzo 20Po को पेश किया जाएगा। तीनों फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर आधारित होंगे। Realme Narzo 20 सीरीज के लॉन्चिंग इवेंट को YouTube चैनल और कंपनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter और Facebook पर देखा जा सकेगा। 

इन स्टोरेज वेरिएंट में होगी लॉन्चिंग

Realme Narzo 20A को दो स्टोरेज ऑप्शन 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वही Narzo 20 को भी दो स्टोरेज ऑप्शन 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज के साथ पेश होने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन Realme Narzo 20A और Realme Narzo 20 को दो कलर ऑप्शन Victory Blue और Glory Sliver में पेश किया जा सकता है। वही दूसरी तरफ Narzo 20 Pro स्मार्टफोन 6 GB रैम+ 64 GB स्टोरेज के साथ ही 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। Realme Narzo 20 Pro बाकी दो मॉडल से अलग ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट में आएगा। 

Realme Narzo 20

अपकमिंग Realme Narzo 20  स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसे Mediatek Helio G85 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध हो सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का हो सकता है। Realme Narzo 20 में 6.5 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। एक वेरिएंट में 3GB + 32GB स्टोरेज मिलेगी। जबकि दूसरा वेरिएंट 4GB + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का होगा। इसे भारत में ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 

Realme Narzo 20 Pro 

Realme Narzo 20 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। जैसा कि इससे पहले Realme 7 Pro में भी देखने को मिला था। Realme Narzo 20 Pro में पंच होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावाव इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G95 गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट पर पेश किया जाएगा। जो कि यूजर्स को शानदार गेमिंग का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। बता दें कि Narzo 20A कंपनी का लो कोस्ट स्मार्टफोन होगा। जबकि Narzo 20A को 'बेस्ट इन सेगमेंट बैटरी' स्मार्टफोन कहा जा रहा है। ये दोनों स्मार्टफोन भी MediaTek G सीरीज चिपसेट पर पेश किए जा सकते हैं।

Realme Narzo 20A 

Realme Narzo 20A में 6.50 इंच की टचस्क्रीन की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल होगा। Realme Narzo 20A में  octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन 3GB रैम के साथ आएगा। Realme Narzo 20A एंड्राइड 11 पर काम करेगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी। Realme Narzo 20A फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Realme Narzo 20A में 12MP का कैमरा मिलेगा, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा। वही सेकेंड्री कैमरा 2MP का होगा, जो f/2.4 अपर्चर साइज के साथ आएगा। तीसरा 2MP का कैमरा होगा, जिसका अपर्चर f/2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी