Realme C17 स्मार्टफोन नवंबर में भारत में देगा दस्तक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C17 सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम और 128GB में आएगा। इस फोन को कंपनी भारतीय मार्केट में दो कलर वेरिएंट Lake Green और Navy Blue में पेश करने की तैयारी कर रही है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:12 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:12 AM (IST)
Realme C17 स्मार्टफोन नवंबर में भारत में देगा दस्तक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह नया स्मार्टफोन Realme C17 होगा। फोन को भारत से पहले बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme कंपनी नवंबर के आखिरी हफ्तों तक इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।

Realme C17 की संभावित कीमत 

बांग्लादेश में Realme C17 स्मार्टफोन को करीब 15,990 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो कि भारतीय रुपये में करीब 13,000 रुपये में आएगा। ऐसे में कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 13,000 रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है। Realme का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C17 सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम और 128GB में आएगा। इस फोन को कंपनी भारतीय मार्केट में दो कलर वेरिएंट Lake Green और  Navy Blue में पेश करने की तैयारी कर रही है।  Realme C17 को करीब एक माह पहले कंपनी के सपोर्ट पेज पर स्पॉट किया गया था,  जिससे फोन के जल्द भारत में लॉन्चिंग की संभावना जाहिर की जा रही थी। 

 स्पेसिफिकेशन्स  

Realme C17 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगी। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत होगा। फोन के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी की तरफ से Realme C17 स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास को सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। वही प्रोसेसर के तौर पर Realme C17 में octa-core Snapdragon 460 दिया जा सकता है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया  जा सकेगा। 

chat bot
आपका साथी