Realme 5i ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, जानें कीमत से ऑफर्स तक हर डिटेल

Realme 5i को आप ओपन सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से खरीद पाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 11:37 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 11:37 AM (IST)
Realme 5i ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, जानें कीमत से ऑफर्स तक हर डिटेल
Realme 5i ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, जानें कीमत से ऑफर्स तक हर डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ दिन पहले एक नया हैंडसेट लॉन्च किया था। Realme 5i को इससे पहले फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इसे अब ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से खरीद पाएंगे। इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Realme 5i की कीमत और ऑफर्स: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसे एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसके साथ 8,850 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अल्टीमेट कैशबैक भी दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसे No cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Realme 5i के फीचर्स: इसमें 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1 UI पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ड्यूल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, GPS, ब्लूटूथ, microUSB और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फिंगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 

chat bot
आपका साथी