मात्र 2,390 रुपये में मिल रहा है यह मिनी कंप्यूटर

RASPBERRY PI ने अपने जन्मदिन की चौथी वर्षगांठ पर अपना नया Raspberry Pi 3 कंप्यूटर मात्र 2,390 रुपये की कीमत के साथ सेल में उपलब्ध करा दिया है। यह कंपनी के पहले लांच हुए Pi 2 का अपग्रेड वर्जन है।

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 02 Mar 2016 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 03 Mar 2016 10:30 AM (IST)
मात्र 2,390 रुपये में मिल रहा है यह मिनी कंप्यूटर

RASPBERRY PI ने अपने जन्मदिन की चौथी वर्षगांठ पर अपना नया Raspberry Pi 3 कंप्यूटर मात्र 2,390 रुपये की कीमत के साथ सेल में उपलब्ध करा दिया है। यह कंपनी के पहले लांच हुए Pi 2 का अपग्रेड वर्जन है।

पढ़े: Vivo लेकर आया दुनिया का पहला 6GB रैम वाला स्मार्टफोन

Raspberry Pi 3 भी इसके बाकी कंप्यूटर्स की तरह साइज में बहुत छोटा है। इस मिनी कंप्यूटर में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे खास फीचर्स उपलब्ध है, इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर एआरएम कॉर्टेक्स-A53 प्रोसेसर, 1जीबी मैमोरी और 4यूएसबी पोर्ट्स शामिल है, इनकी हेल्प से आप इस मिनी कंप्यूटर में डेस्कटॉप आदि कनेक्ट कर सकते हैं।

Raspberry Pi 3 को प्रयोग करने के लिए कीबोर्ड, माउस और मॉनिटर की जरुरत पड़ेगी। इस मिनी कंप्यूटर में दिए पोर्ट्स में सबसे पहले इन डिवाइसेज को कनेक्ट करना होगा और फिर आप इस मिनी कंप्यूटर का प्रयोग कर सकते है।

chat bot
आपका साथी