स्नैपड्रैगन 835 पर काम करने वाली विंडोज 10 इस साल के अंत में होगी लॉन्च, क्वालकॉम ने किया कन्फर्म

ARM पर आधारित विंडोज 10 पीसी माइक्रोसॉफ्ट स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करेगा

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2017 01:46 PM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2017 02:00 PM (IST)
स्नैपड्रैगन 835 पर काम करने वाली विंडोज 10 इस साल के अंत में होगी लॉन्च, क्वालकॉम ने किया कन्फर्म
स्नैपड्रैगन 835 पर काम करने वाली विंडोज 10 इस साल के अंत में होगी लॉन्च, क्वालकॉम ने किया कन्फर्म

नई दिल्ली (जेएनएन)| स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करने वाले विंडोज 10 के पहले कम्प्यूटर्स/लैपटॉप्स इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिए जाएंगे| क्वालकॉम ने इस खबर की पुष्टि कर दी है| यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट की उस घोषणा के बाद हुई जब कंपनी ने बताया था की आसुस, एचपी और लेनोवो को क्वालकॉम के ARM पर आधारित प्लेटफॉर्म्स पर बनाया जाएगा| खबर है की यह नया पीसी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करेगा | इसको साल की चौथी तिमाही में लॉन्च किये जाने की खबर है|

क्या होगा इस PC में खास

- ऐसा माना जा रहा है की यह डिवाइस पतली और हलकी होगी| इसी के साथ इसमें LTE सपोर्ट भी दिया जाएगा| अभी यह साफ नहीं है की इस डिवाइस को टेबलेट फॉर्म में या 2 इन 1 फॉर्म फैक्टर में लाया जाएगा | यह बात भी ध्यान देने लायक है की ARM पर आधारित पीसी विंडोज 10 के फुल वर्जन अपर कार्य करते हैं |

माइक्रोसॉर के पास भारत में मार्किट बढ़ाने का मौका

ARM पर आधारित विंडोज 10 पीसी माइक्रोसॉफ्ट को भारत के बढ़ते हुए मार्किट में अपनी जगह बनाने का अच्छा मौका कहा जा सकता है |हालांकि, समय के साथ पीसी की मांग में कमी देखने को मिली है| ARM आधारित प्लेटफॉर्म्स के साथ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 को मोबाईल देवीकेस तक लाने में सफल हो सकता है | हालांकि कंपनी को यह सुनिश्चित करना होगा की यह कदम पिछली बार की तरह नाकाम साबित न हो जाए|

इससे पहले विंडोज RT में माइक्रोसॉफ्ट को असफलता देखने को मिली है| यह भी ध्यान देने वाली बात है की कंपनी ने अब तक अपने पार्टनर के तौर पर सर्फ तीन कंपनियों की ही घोषणा की है| माइक्रोसॉफ्ट ने डैल और सैमसंग समेत अन्य पार्टनर्स के साथ विंडोज RT को खत्म कर दिया है|

chat bot
आपका साथी