PUBG Mobile के चक्कर में नाबालिग ने खर्च किए 16 लाख रुपये

PUBG Mobile गेम खेलने के चक्कर में एक 17 वर्षीय बच्चे ने अपने माता-पिता के अकाउंट से 16 रुपये खर्च कर दिए

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:11 AM (IST)
PUBG Mobile के चक्कर में नाबालिग ने खर्च किए 16 लाख रुपये
PUBG Mobile के चक्कर में नाबालिग ने खर्च किए 16 लाख रुपये

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile यूजर्स के बीच पहले से ही लोकप्रिय है और आए दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। Sensor Tower की रिपोर्ट की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि वैश्विक महामारी के दौर में इस गेम की लोकप्रियता काफी इजाफा देखा गया है। लेकिन गेमिंग के चक्कर में कोई लाखों रुपये खर्च कर सकता है, यह एक बेहद चौकांने वाली बात है। लेकिन ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। जिसमें एक 17 वर्षीय बच्चे में PUBG Mobile खेलते समय अपने माता-पिता के अकाउंट से 16 लाख रुपये खर्च कर दिए और उन्हें पता भी नहीं चला। 

Tribune India की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि पंजाब के एक 17 वर्षीय बच्चे ने PUBG Mobile खेलते समय अपने माता-पिता के अकाउंट से 16 लाख रुपये खर्च कर दिए। बच्चे ने इन पैसों को PUBG Mobile अकाउंट अपग्रेड करने और गेमिंग के दौरान शॉपिंग करने के लिए खर्च किया है। इस किशोर से इन पैसों से अपने और अपने साथियों के लिए इन-ऐप शॉपिंग की थी। लेकिन इन पैसों के खर्च होने की भनक उसके पेरेंट्स को नहीं हुई। उन्हें बैंक स्टेटमेंट देखने के बाद यह झटका लगा।  

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बच्चे के पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं ओर उन्होंने बिमारी का इलाज कराने के लिए यह पैसे इकट्ठे किए थे जो कि उनकी जिंंदगी भर की कमाई थी। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह बच्चा अपनी मां के साथ रहता था और पिता कहीं बाहर पोस्टेड थे। ऐसे में मां के फोन के बैंक के लेन-देन से जुड़े मैसेज आते थे। बच्चे ने 16 लाख रुपये खर्च करने के बाद मां के मोबाइल से उन मैसेसेज को भी डिलीट कर दिया था। पेरेंट्स को लगा कि बच्चा लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन का उपयोग ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी