pTron की Pulsefit स्मार्टवॉच और Pulsefit फिटनेस बैंड लॉन्च, शुरुआती कीमत 899 रुपये

pTron की स्मार्टवॉच और स्मार्ट बैंड की बिक्री 13 जून 2021 से शुरू होगी। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट flipkart से होगी। Pulsefit P261 और Pulsefit F21 एक साल की वारंटी के साथ आती हैं। इसे सभी तरह के वर्कआउट के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 02:08 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:25 AM (IST)
pTron की Pulsefit स्मार्टवॉच और Pulsefit फिटनेस बैंड लॉन्च,  शुरुआती कीमत 899 रुपये
यह ptron स्मार्टवॉच की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिटल लाइफस्टाइल और ऑडियो एसेसरीज ब्रांड pTron ने Pulsefit P261 स्मार्टवॉच और Pulsefit F121 स्मार्टबैंड को लॉन्च कर दिया है। pTron Pulsefit P261 की कीमत 1,299 रुपये है। जबकि pTron Pulsefit F121 बैंड की कीमत मात्र 899 रुपये है। pTron की स्मार्टवॉच और स्मार्ट बैंड की बिक्री 13 जून 2021 से शुरू होगी। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट flipkart से होगी। Pulsefit P261 और Pulsefit F21 एक साल की वारंटी के साथ आती हैं। इसे सभी तरह के वर्कआउट के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

pTron Pulsefit P261 के स्पेसिफिकेशन्स 

pTron Pulsefit P261 स्मार्टवॉच में 1.54 इंच कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल होगा। स्मार्टवॉच एक मेटल केसिंग के साथ आएगी। स्मार्टवॉच एक स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में आती है। Pulsefit P261 में एडवांस्ड फीचर्स जैसे टच इनेबल वायरलेस कॉलिंग के साथ स्मार्ट नोटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टवॉच में 8 स्पोर्ट मोड दिये गये हैं। इसमें वर्कआउट मैट्रिक्स और कस्टमाइज वॉच फेस शामिल हैं। Ptron की स्मार्टवॉच में स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल दिया गया है। pTron Pulsefit P261 स्मार्टवॉच ब्लूटूथ v4.0 कनेक्टिविटी के साथ आएगी। इसमें 3 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इसे USB चार्जिंग केबल से चार्ज किया जा सकेगा। इसमें बिल्ट-इन माइक, स्पीकर, BT कैमरा रिमोट, BT म्यूजिक कंट्रोल, BT पुश नोटिफिकेशन, एंटी लॉस्ट, वाइब्रेशन अलर्ट का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टवॉच iOS और एंड्राइड सपोर्ट के साथ आती है। pTron Pulsefit P261 स्मार्टवॉच दो स्पोर्टी कलर ऑप्शन स्टील ब्लू और Inferno Black में आती है।

pTron Pulsefit F121 के स्पेसिफिकेशन्स

pTron Pulsefit F121 स्मार्ट फिटनेस बैंड में एक मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन दी गई है। यह हाई परफॉर्मेंस के साथ 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसमें BT v4.0, स्टेप काउंट, हर्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कमाल के फीचर्स दिये गये हैं। स्मार्ट फिटनेस बैंड एक IP65 रेटिंग के साथ आती है। स्मार्ट फिटनेस बैंड 5 एक्टिव फिटनेस मोड और एक सुपर USB चार्जिंग फीचर के सात आता है। स्मार्टवॉच का स्ट्रैप चार अलग-अलग कलर ऑप्शन Active Green, Tor Red, Racing Blue और Onyx Black में आता है।

chat bot
आपका साथी