Poco M2 Pro स्मार्टफोन को एक बार फिर खरीदने का मौका, मिलेंगे कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक कई ऑफर्स

Poco M2 Pro को Snapdragon 720G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 09:33 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 09:33 AM (IST)
Poco M2 Pro स्मार्टफोन को एक बार फिर खरीदने का मौका, मिलेंगे कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक कई ऑफर्स
Poco M2 Pro स्मार्टफोन को एक बार फिर खरीदने का मौका, मिलेंगे कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक कई ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco के किफायती स्मार्टफोन Poco M2 Pro की 28 अगस्त यानी आज फ्लैश सेल है। यह सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ग्राहकों को इस सेल में एक्सिस बैंक से लेकर RuPay तक की तरफ से डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। 

Poco M2 Pro की कीमत और ऑफर्स

Poco M2 Pro के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को ब्लू और ग्रीन एंड ग्रीनर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पोको एम2 प्रो की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा, जबकि ग्राहकों को UPI से ट्रांजेक्शन करने पर 75 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीद सकते हैं। 

Poco M2 Pro की स्पेसिफिकेशन

Poco M2 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने पोको एम2 प्रो में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।  

Poco X2 की जानकारी

आपको बता दें कि Poco ने इस साल की शुरुआत में Poco X2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जका सपोर्ट मिला है।

(Written By- Ajay Verma) 

chat bot
आपका साथी