OPPO Reno 3 Pro की कीमत में हुई कटौती, अब लॉन्च प्राइस में सेल के लिए होगा उपलब्ध

OPPO Reno 3 Pro को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था। फोन ड्यूल सेल्फी कैमरा और MediaTek Helio P95 SoC के साथ आता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 01:40 PM (IST)
OPPO Reno 3 Pro की कीमत में हुई कटौती, अब लॉन्च प्राइस में सेल के लिए होगा उपलब्ध
OPPO Reno 3 Pro की कीमत में हुई कटौती, अब लॉन्च प्राइस में सेल के लिए होगा उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO Reno 3 Pro की कीमत में कटौती की गई है और अब इसे लॉन्च प्राइस में ही खरीद सकते हैं। Amazon India पर इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये हो गई है। GST बढ़ने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी कई थी। इसे 31,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। OPPO Reno 3 Pro को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था। फोन ड्यूल सेल्फी कैमरा और MediaTek Helio P95 SoC के साथ आता है।

OPPO Reno 3 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इसके 256GB वेरिएंट के रिटेल में उपलब्ध होने के बारे में जानकारी दी है। फोन के हाई एंड वेरिएंट को 32,990 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स Aurora Blue, Midnight Black और Sky White में उपलब्ध है।

#OPPOReno3Pro 8+128GB

New MOP - Rs. 29990#Price Drop effective 1July 2020

New addition 8+256GB = 32,990/- pic.twitter.com/0F7Q9kgKAt — Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) June 30, 2020

Reno 3 Pro के फीचर्स की बात करें तो ये फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.5 फीसद तक दिया गया है। फोन में सिक्युरिटी के लिए इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन MediaTek Helio P95 SoC के साथ आता है। Reno 3 Pro एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर रन करता है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 44MP + 2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 13MP का टेलिफोटो लेंस 20x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,025mAh की बैटरी VOOC 4.0 30W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दिया गया है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी