वर्ष के अंत तक आएगा OnePlus का दूसरा फोन

अपने फोन OnePlus 2 को सेल के लिए उतारने से पहले चीनी कंपनी OnePlus ने यह खुलासा किया है कि इस साल दूसरा स्‍मार्टफोन लांच करने की योजना है। और यह अफवाह नहीं है, इस साल के अंत तक OnePlus एक और नया फोन ला रहा है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 03:27 PM (IST)
वर्ष के अंत तक आएगा OnePlus का दूसरा फोन

नई दिल्ली। अपने फोन OnePlus 2 को सेल के लिए उतारने से पहले चीनी कंपनी OnePlus ने यह खुलासा किया है कि इस साल दूसरा स्मार्टफोन लांच करने की योजना है। और यह अफवाह नहीं है, इस साल के अंत तक OnePlus एक और नया फोन ला रहा है।

OnePlus के सह-संस्थापक Carl Pei ने बताया कि कंपनी क्रिसमस के आस-पास एक नया फोन लांच करेगी। कंपनी ने पहले ही मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 2 लांच कर दिया है।

11 अगस्त को पहली बार OnePlus 2 सेल के लिए उतारा जाएगा। इसके लिए अमेजन इंडिया पर इनवाइट बेस्ड सेल आयोजित की जाएगी। भारत में इसके 4GB रैम/64GB मेमोरी वैरिएंट्स की कीमत 24,999 रुपये होगी और 3GB रैम/16GB मेमोरी की कीमत 22,999 रुपये होगी जो इस साल के अंत तक भारत में उतारी जाएगी।

कंपनी ने हाल ही में इसके खरीद के लिए इंवाइट सिस्टम पर 72 घंटे के भीतर 1 मिलियन साइन इन रिसीव किया है।

chat bot
आपका साथी