OnePlus का स्टूडेंट्स और टीचर के लिए ऑफर, 1000 रुपये की छूट पर खरीदें फोन और टीवी, जानिए कैसे उठाएं फायदा

OnePlus ने हाल ही में OnePlus 8T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 42999 रुपये है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42999 रुपये है जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 45999 रुपये में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:38 PM (IST)
OnePlus का स्टूडेंट्स और टीचर के लिए ऑफर, 1000 रुपये की छूट पर खरीदें फोन और टीवी, जानिए कैसे उठाएं फायदा
OnePlus 8 की यह एक ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. OnePlus ने खास भारत के लिए एजूकेशन बेनिफिट्स प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत भारतीय स्टूडेंट्स और टीचर 1000 रुपये के डिस्काउंट पर OnePlus के स्मार्टफोन और टीवी खरीद पाएंगे। इस प्रोग्राम के तहत 760 यूनिवर्सिटी और 38,498 कालेज आएंगे। साथ ही OnePlus की तरफ से कालेज के स्टूडेंट्स और टीचर के लिए OnePlus एसेसरीज पर 5% अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। 

कैसे उठाएं फायदा 

OnePlus के ऑफर का फायदा उठाने के लिए OnePlus के फोरम पर विजिट करना होगा, जहां से स्टूडेंट्स और टीजर को वेरिफाई करना होगा कि वो किस स्कूल के टीजर और स्डूटेंड्स हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। हालांकि अगर आप नए यूजर हैं, तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद अकाउंट लॉग-इन करके मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। अकाउंट को Google और Facebook की मदद से क्रिएट किया जा सकेगा। OnePlus ने स्टूडेंट्स और टीचर के वेरिफिकेशन के लिए Student Beans के साथ साझेदारी की है। OnePlus पर वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद एक वाउचर जारी किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर 1000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर पाएंगे। इस ऑफर का फायदा एक साल में एक बार उठाया जा सकेगा। 

OnePlus 8T की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus ने हाल ही में OnePlus 8T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 45,999 रुपये में आएगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश्ड रेट और 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। इसे 65W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।  

chat bot
आपका साथी