OnePlus Buds ट्रू वायरलेस ईयरबड्स अगले महीने हो सकता है लॉन्च, AirPods जैसा है डिजाइन

OnePlus अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। इस वायरलेस ईयरबड्स को अगले महीने कंपनी के मिड प्राइस रेंज के स्मार्टफोन OnePlus Z के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:55 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:56 AM (IST)
OnePlus Buds ट्रू वायरलेस ईयरबड्स अगले महीने हो सकता है लॉन्च, AirPods जैसा है डिजाइन
OnePlus Buds ट्रू वायरलेस ईयरबड्स अगले महीने हो सकता है लॉन्च, AirPods जैसा है डिजाइन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। इस वायरलेस ईयरबड्स को अगले महीने कंपनी के मिड प्राइस रेंज के स्मार्टफोन OnePlus Z के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक Apple AirPods की तरह हो सकता है। इन दिनों स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने डिवाइसेज के लिए ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स पर फोकस कर रहीं हैं। पिछले साल Realme ने अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme BudsAir को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद OPPO ने भी अपने Enco W31 ट्र वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया है। अब इनकी सिस्टर कंपनी OnePlus भी अपने पहले TWS वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च करने की तैयारी में है।

pic.twitter.com/SXfWzzAfKJ— Max J. (@MaxJmb) May 23, 2020

हाल ही में आई लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Buds का लुक और डिजाइन Apple AirPods की तरह ही दिया जा सकता है। टिप्सटर Max J ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इसका डिजाइन रिवील हुआ है। इसमें ओवल शेप वाला चार्जिंग केस दिया जा सकता है, जिसके फ्रंट में LED इंडिकेटर देखा जा सकता है। इस LED इंडिकेटर के जरिए डिवाइस की कनेक्टिविटी और चार्जिंग स्टेटस के बारे में जानकारी मिल सकेगी। ईयरबड्स के दोनों बड्स में L और R की मार्किंग की जा सकती है।

इसके अन्य डिजाइन एलिमेंट की बात करें तो इसके बड्स में सर्कुलर डोम शेप देखा जा सकता है। इसमें ऑडियो ड्राइवर, मैग्नेट और IR सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ईयरबड्स के IR सेंसर की मदद से ये डिटेक्ट की जा सकेगी की यूजर ने बड्स पहने हैं या नहीं, ताकि ट्रैक को ऑटो प्ले या पाउज किया जा सके। साथ ही, इसमें कुछ फीचर्स OnePlus Bullets वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन की तरह दिए जा सकते हैं। हालांकि, ंकंपनी की तरफ से फिलहाल इस वायरलेस ईयरबड्स के बारे में किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। उम्मीद है कि इसे OnePlus Z मिड रेंज के स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी