OnePlus 7T Pro भारत में हुआ सस्ता, इस नई कीमत में हो रहा है उपलब्ध

OnePlus 7T Pro नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। यह 8GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:52 AM (IST)
OnePlus 7T Pro भारत में हुआ सस्ता, इस नई कीमत में हो रहा है उपलब्ध
OnePlus 7T Pro भारत में हुआ सस्ता, इस नई कीमत में हो रहा है उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में OnePlus 7T Pro की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गई है। अब यूजर्स इसे 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में साल 2019 में लॉन्च किया गया था और यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे को लेकर काफी चर्चा में रहा। इस स्मार्टफोन को Snapdragon 855+ प्रोसेसर पर पेश किया गया था। इसे 53,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के बाद से अब तक इसकी कीमत में कई बार कटौती की जा चुकी है।

OnePlus 7T Pro की कीमत

OnePlus 7T Pro की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है और अब यूजर्स इसे 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जब​कि अभी तक यह 47,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा था। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। नई कीमत को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।

OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 7T Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें 6.67 इंच का क्यूएचडी+ Fluid एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मौजूद है। इस स्मार्टफोन को Snapdragon 855 Plus चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,085mAh की बैटरी दी गई है। 

OnePlus 7T Pro का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। साथ ही 16MP वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी