7000 रुपये से भी कम में मिल रहा है 20000 रुपये का टीवी, अन्य ऑफर्स उपलब्ध

स्मार्टफोन और लैपटॉप के बाद अब टेलीविजन पर फ्लैट समेत एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 30 Aug 2017 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 09:00 AM (IST)
7000 रुपये से भी कम में मिल रहा है 20000 रुपये का टीवी, अन्य ऑफर्स उपलब्ध
7000 रुपये से भी कम में मिल रहा है 20000 रुपये का टीवी, अन्य ऑफर्स उपलब्ध

नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कई ऑफर्स पेश कर रही हैं। वेबसाइट्स द्वारा स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ही नहीं बल्कि टेलीविजन पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन टेलीविजन पर 16,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इस पोस्ट में हम आपको दो ऑफर्स के बारे में बताएंगे जो BluBee और माइक्रोमैक्स के टीवी पर दिए जा रहे हैं।

BluBee LED TV:

Viral Deal नाम से एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जहां Luck By Chance ऑफर के तहत BluBee LED TV पर 13,000 रुपये से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 67 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 19,999 रुपये है। इसे डिस्काउंट के बाद मात्र 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह ऑफर इस टीवी के रिफर्बिश्ड मॉडल पर दिया जा रहा है।

BluBee LED TV के फीचर्स:

इसमें 81 सेमी पिक्सस एचडी क्वालिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 16.7 मिलियन डिस्प्ले कलर्स दिए गए हैं। इसका मॉडल नंबर IB2597JU1 है। इसमें कॉम्पोजिट वीडियो इनपुट, इथरनेट, इंटरनेट और ऑडियो आउटपुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Micromax 43 inch TV:

अमेजन इंडिया पर माइक्रोमैक्स के टीवी पर एक्सचेंज और फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस टीवी की वास्तविक कीमत 42,990 रुपये है जिसे 16,991 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू यूजर के पिनकोड पर निर्भर करेगी।

Micromax 43 inch TV के फीचर्स:

इसमें 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी और 1 वीजीए जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑडियो के लिए इसमें 20 W आउटपुट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

सावधान: टॉयलेट सीट से भी 10 गुना ज्यादा गंदा होता है फोन, पढ़ें रिपोर्ट

डुअल सिम स्मार्टफोन को और बेहतर बना देंगे ये चिपसैट

हफ्ते के 20 घंटे कहां इस्तेमाल करते हैं Adults, जानिए 

chat bot
आपका साथी