अब आपके मोबाइल और कंप्यूटर को वायरस अटैक से बचाएंगी सरकार

हम सभी अक्सर कंप्यूटर और फोन में वायरस आ जाने से परेशान रहते हैं। कितने ही एंटी वायरस यूज कर लें, पर फिर भी हर कोई कभी न कभी इस समस्या का सामना करता ही है, लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं, क्योंकि सरकार ने इस समस्या से निपटने

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 28 May 2015 12:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 01:03 PM (IST)
अब आपके मोबाइल और कंप्यूटर को वायरस अटैक से बचाएंगी सरकार

नई दिल्ली। हम सभी अक्सर कंप्यूटर और फोन में वायरस आ जाने से परेशान रहते हैं। कितने ही एंटी वायरस यूज कर लें, पर फिर भी हर कोई कभी न कभी इस समस्या का सामना करता ही है, लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं, क्योंकि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक संस्था के गठन की योजना बनाई है।

दरअसल भारतीय नागरिकों के कंप्यूटर्स और फोन्स को वायरस से निजात दिलाने वाली इस संस्था का निर्माण केन्द्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। यह संस्था लोगों के लिए सुरक्षित साइबर स्पेस तैयार करेगी और वायरस की चपेट में आने पर उससें मुक्ति भी दिलाएगी।


वैसे आधिकारिक सूचना आदान-प्रदान को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इस संस्था के निर्माण का कदम उठाया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इंटरनेट यूजर्स की निजी जानकारियां चुराने तथा उनके गैजेट्स और कंप्यूटर्स पर नियंत्रण कर गड़बड़ी फैलाने वाली बोटनेट्स तथा अन्य कई तरह के वायरस से बचाने के लिए तैयार होने वाली यह संस्था 3 महीनों बाद अपना काम शुरू कर देगी। इस संस्था के लिए सरकार ने 100 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया है।

लावा लाया सस्ता आइरिस 100 लाइट स्मार्टफोन


दरअसल, जब एडवर्ड स्नोडेन ने इस बात के बारे में जानकारी दी थी कि अमेरिका की इंटेलिजेंट एजेंसियां गुपचुप तरीके से भारत समेत दुनिया के बहुत से देशों के इंटरनेट डाटा और अन्य जानकारियों को चुरा रही है, तब सरकार ने यह कदम उठाया ताकि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और निजता का ध्यान रख सकें। वैसे भी डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड आइटी ने सरकारी ऑफिसों में जीमेल,याहू,हॉटमेल जैसे प्राइवेट कंपनियों के इमेल्स के प्रयोग पर बैन लगा रखा है।

chat bot
आपका साथी