Nokia का नया स्मार्टफोन FCC पर हुआ लिस्ट, कम कीमत में हो सकता है लॉन्च

Nokia बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है और इसका खुलासा FCC पर हुई लिस्टिंग से हुआ है

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 07:38 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 07:38 AM (IST)
Nokia का नया स्मार्टफोन FCC पर हुआ लिस्ट, कम कीमत में हो सकता है लॉन्च
Nokia का नया स्मार्टफोन FCC पर हुआ लिस्ट, कम कीमत में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ग्लोबल मार्केट में नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है और इसका खुलासा यूएस की FCC साइट से हुआ है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर Nokia TA-1274 नाम से FCC पर लिस्ट हुआ है जहां इसके कुछ फीचर्स की भी खुलासा किया गया है। इन फीचर्स को देखने के बाद कहा जा सकता है कि कंपनी नए स्मार्टफोन को कम कीमत के साथ बाजार में उतारने वाली है। हालांकि अभी तक इसके नाम व लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी Nokia 2.4 के साथ ही इसे भी बाजार में उतार सकती है। 

FCC पर कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर TA-1274 नाम से लिस्ट किया गया है जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 4,380mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोन में यूजर्स को एफएम रेडियो सपोर्ट मिलेगी जो कि आमतौर पर अब नहीं दिया जाता। इससे पहले भी इस मॉडल नंबर को लेकर कई खुलासे व लीक्स सामने आ चुके हैं। हालांकि इससे जुड़ी स्पष्ट जानकारी के लिए यूजर्स को कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।

बता दें कि पिछले दिनों कंपनी का एक और अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 2.4 बैंचमार्किंग साइट Geekbench पर स्पॉट किया गया था। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसे MediaTek Helio P22 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और यह कंपनी को लो बजट रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 2GB रैम की सुविधा दी जाएगी और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पेश किया जाएगा। बता दें कि Nokia 2.4 पिछले साल लॉन्च किए गए Nokia 2.3 का अपग्रेड वर्जन होगा।

वैसे इन स्मार्टफोन से पहले कंपनी ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में Nokia 5310 को लॉन्च किया था। जो कि कंपनी का ड्यूल स्पीकर वाला एक फीचर फोन है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें उपयोग की बैटरी सिंगल चार्ज में 22 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है। इसकी खासियत इसमें दिया गया ड्यूल स्पीकर सपोर्ट है। वहीं इसमें एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए कैमरा दिया गया है। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

chat bot
आपका साथी