स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया धमाकेदार वापसी को तैयार

नोकिया स्मार्टफोन की दुनिया में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हो गई है। नई रिपोर्टस ने दावा किया है कि नोकिया 2016 में स्मार्टफोन मार्केंट में दोबारा कदम रखने जा रही है और ये बहुत सी नई टेक्नॉलोजिस पर भी काम कर रही है जिनमें वर्चुअल रियलिटी भी शामिल है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 05:24 PM (IST)
स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया धमाकेदार वापसी को तैयार

नोकिया स्मार्टफोन की दुनिया में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हो गई है। नई रिपोर्टस ने दावा किया है कि नोकिया 2016 में स्मार्टफोन मार्केंट में दोबारा कदम रखने जा रही है और ये बहुत सी नई टेक्नॉलोजिस पर भी काम कर रही है जिनमें वर्चुअल रियलिटी भी शामिल है।

द फिनिश फर्म की नोकिया टेक्नोलॉजी डिवीजन चुपचाप स्टाफ हायर कर चुकी है और प्रॉडक्ट भी तैयार हो रहे हैं ताकि अगले साल तक मार्केंट में वापसी की जा सकें। 2016 के मध्य में नोकिया माइक्रोसॉफ्ट के साथ किए गए उस करार से बाध्य नहीं रहेगी, जो उसने 2014 में अपनी डिवाइसेज और सर्विस बिजनेस को लेकर किया था। इस एग्रीमेंट के अनुसार नोकिया अपनी डिवाइसेज को साल 2015 के अंत तक बेचने के लिए बैन थी और इसके पास किसी और ब्रैंड के साथ उत्पाद बनाने का लाइसेंस भी नहीं था, जब तक की 2016 की मध्यावधि नहीं हो जाती।

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इसकी डिवाइसेज और सर्विसेज बिजनेस को अधिग्रहण करने के बाद, नोकिया तीन कंपनियों में बंट गई- नोकिया नेटवर्क्स, हेयर और नोकिया टेक्नॉलोजी।

पढ़ें: 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आया ‘कार्बन अल्फा ए120

chat bot
आपका साथी