Nokia को चांद पर 4G नेटवर्क लगाने का मिला ठेका, चांद से धरती पर बात करने में हो जाएगी आसान

Nokia की तरफ से इससे पहले साल 2018 में चांद पर LTE नेटवर्क स्थापित करने की पहली कोशिश की गई थी। इसके लिए Nokia ने PTScientists जर्मन स्पेस फर्म Vodafone UK के साथ एक पार्टनरशिप की गई थी।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:50 PM (IST)
Nokia को चांद पर 4G नेटवर्क लगाने का मिला ठेका, चांद से धरती पर बात करने में हो जाएगी आसान
यह Nokia की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Nokia कंपनी को चांद पर 4G नेटवर्क लगाने का ठेका मिला है। मतलब जल्द ही चांद से धरती पर बात की जा सकेगी। हालांकि यह एक शुरूआती कोशिश होगी, जिसे साकार होने में वक्त लग सकता है। NASA की तरफ से जिन 14 कंपनियों को ठेका दिया गया है, उसमें Nokia कंपनी भी शामिल है।

Nokia को मिला 14.1 मिलियन डॉलर का ठेका 

बता दें कि Nokia को 14.1 मिलियन डॉलर का ठेका दिया गया है। Nokia की तरफ से अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी को NASA ने खास मिशन के लिए चुना गया है। बता दें कि Space X के 370 मिलियन डॉलर के बजट के मुकाबले NASA की तरफ Nokia को दिया गया बजट काफी छोटा है। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक Nokia चांद पर 4G सेल्युलर कम्युनिकेशंस नेटवर्क के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इससे पहले भी कंपनी ने चांद पर हाई-स्पीड सेल्युलर कनेक्टिविटी लाने में रुचि दिखाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक Nokia की तरफ से चांद के लिए बनाया 4G सिस्टम ज्यादा दूरी, तेज स्पीड और ज्यादा बेहतर तरीके से चांद की सतह पर कम्युनिकेशन करने में सपोर्ट कर सकता है।

Nokia ने साल 2018 में की थी पहली कोशिश   

Nokia की तरफ से इससे पहले साल 2018 में चांद पर LTE नेटवर्क लॉन्च करने की पहली कोशिश की गई थी। इसके लिए Nokia ने PTScientists, जर्मन स्पेस फर्म,  Vodafone UK के साथ एक पार्टनरशिप की गई थी,  जिसमें चांद पर नेटवर्क स्थापित करने की योजना थी। हालांकि यह प्लान हकीकत का रुप नही ले सका। 

chat bot
आपका साथी