Nokia 7.2 के 4GB वेरिएंट की कीमत हो सकती है Rs 18,000, पढ़े पूरी डिटेल

HMD Global 5 सितंबर से शुरू होने वाले IFA 2019 इवेंट में Nokia 7.2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 01:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 01:28 PM (IST)
Nokia 7.2 के 4GB वेरिएंट की कीमत हो सकती है Rs 18,000, पढ़े पूरी डिटेल
Nokia 7.2 के 4GB वेरिएंट की कीमत हो सकती है Rs 18,000, पढ़े पूरी डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global के अप​कमिंग स्मार्टफोन Nokia 7.2 को लेकर अभी तक कई लीक खबरें सामने आ चुकी है। इस फोन को कंपनी बर्लिन में आयोजित होने वाले IFA 2019 expo में 5 सितंबर को पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी मिड-रेंज के तहत Nokia 5.2 और Nokia 6.2 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक खबरों के माध्यम से Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर इसकी कीमत की जानकारी सामने आ चुकी है। 

सामने आई नई लीक खबर के अनुसार Nokia 7.2 को कंपनी 4GB और 6GB दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें से 4GB वेरिएंट गीकबैंच पर स्पॉट हुआ है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 18,000 से Rs 20,000 तक के बीच हो सकती है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर पर पेश हो सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में Qualcomm के Quick Charge सपोर्ट के साथ 3,500एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। 

पिछले दिनों Nokia 7.2 से जुड़ी जो लीक खबर सामने आई थी उसके मुताबिक इस फोन के  बैक पैनल में रिंग डिजाइन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है। साथ ही फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच फीचर मौजूद है।  फोन के ग्लास रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Nokia 7.2 को कंपनी  पर पेश किया जा सकता है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा कैमरा हो सकता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। वहीं दूसरा सेंसर 120-डिग्री वाइड-एंगल व्यू को सपोर्ट करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। एक अन्य खबर के अनुसार यह फोन आइस ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन, चारकॉल ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

chat bot
आपका साथी