₹2,500 सस्ता हुआ Nokia 6.2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 6.2 को ओरिजनल कीमत से कम कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 12:58 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 12:58 PM (IST)
₹2,500 सस्ता हुआ Nokia 6.2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
₹2,500 सस्ता हुआ Nokia 6.2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च किया है और इसकी कीमत 8,100 रुपये है। नए फोन को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी के कई फोन की कीमत में कटौती की गई है। पिछले दिनों Nokia 4.2 कम कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध हुआ, वहीं अब Nokia 6.2 की कीमत 2,500 रुपये कम हो गई है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत में कटौती की घोषणा नहीं की है। कम कीमत के साथ यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध है।

भारतीय बाजार में Nokia 6.2 को इसी साल अक्टूबर महीने में 15,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर यह फोन 2,500 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध है। इसके बाद फोन को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। 

Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 6.2 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉन नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। खास बात है कि प्रोटेक्शन के लिए फोन का बैक और फ्रंट पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। Android 9 Pie ओएस पर पेश किया गया यह फोन Qualcomm Snapdragon 636 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए Nokia 6.2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3,500एमएएच की बैटरी मौजूद है। 

chat bot
आपका साथी