नोकिया 3 स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स पर हुई शुरु, 5 जीबी डाटा मिल रहा बिल्कुल फ्री

नोकिया 3 की बिक्री हुई शुरु ऑफलाइट रिटेलर स्टोर्स पर शुरु हो गई है। इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 16 Jun 2017 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jun 2017 04:41 PM (IST)
नोकिया 3 स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स पर हुई शुरु, 5 जीबी डाटा मिल रहा बिल्कुल फ्री
नोकिया 3 स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स पर हुई शुरु, 5 जीबी डाटा मिल रहा बिल्कुल फ्री

नई दिल्लीे (जेएनएन)। भारत में फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपने तीन हैंडसेट लॉन्च किए हैं। नोकिया 3,5,6 स्मार्टफोन को 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में नोकिया 3 की बिक्री शुरु हो चुकी है। इस फोन को ग्राहक ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। भारत में नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। वहीं, नोकिया 5 को भारत में 12,899 रुपये की कीमत में उतारा गया है। यह हैंडसेट 7 जुलाई से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही नोकिया 6 को 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है और यह स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। नोकिया 6 का रजिस्ट्रेशन अमेजन पर 14 जुलाई से शुरू होगा। 

नोकिया 3 के लॉन्च ऑफर्स:

कंपनी ने इस फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर भी पेश किए हैं। इसके तहत वोडाफोन यूजर्स को 149 रुपये के रीचार्ज पर अतिरिक्त 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 3 महीने की होगी। साथ ही 2500 रुपये का makemytrip कूपन भी दिया जाएगा।

नोकिया 3 के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

रिलायंस लाया नया प्लान, महज 17 रुपये मिल रहा 1 जीबी 4जी डाटा

फोन का नेटवर्क गायब होने पर यूजर को ट्राई दिलाएगी 5000 रुपये

साल 2022 तक दुनियाभर में 55 करोड़ यूजर्स करेंगे 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल: रिपोर्ट

chat bot
आपका साथी