13 अक्‍टूबर को भारत आएगा Nexus 5X और Nexus 6P

गूगल के नये लांच Nexus 5X और Nexus 6P की बिक्री भारत में 10 अक्‍टूबर से 14 अक्‍टूबर के बीच शुरू होगी, यह बिक्री देश में iPhone 6s और iPhone 6s Plus की बिक्री के दो दिन पहले ही शुरू हो जाएगी।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 05:07 PM (IST)
13 अक्‍टूबर को भारत आएगा Nexus 5X और Nexus 6P

गूगल के नये लांच Nexus 5X और Nexus 6P की बिक्री भारत में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच शुरू होगी, यह बिक्री देश में iPhone 6s और iPhone 6s Plus की बिक्री के दो दिन पहले ही शुरू हो जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, नये नेक्सस स्मार्टफोंस- Huawei Nexus 6P और LG Nexus 5X की कीमत 499 डॉलर (Rs 32,450) और 379 डॉलर (Rs 24,650) रखी जाएगी जो 13 अक्टूबर को लांच होना है।

Nexus स्मार्टफोंस के लिए रिलीज हो रहा एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो

गूगल ने 29 सितंबर को सैनफ्रांसिस्को में फोंस लांच किया था। गूगल का कहना है कि नये डिवाइसेज Type-C USB, फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़े 1.55 माइक्रोन पिक्सल्स कैमरा सेंसर के साथ आएगा और यह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो पर चलेगा।

5.7 इंच के स्क्रीन वाले Nexus 6P में 1,440 पिक्सल्स रेज्योलूशन के साथ 518 पिक्सल प्रति इंच सपोर्ट, f/2.0 अपर्चर और लेजर ऑटो-फोकस के साथ 12.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा लगा है।

Google Nexus ने लॉन्च किए दो बेहतरीन स्मार्टफोन्स

दूसरी ओर LG Nexus 5X, 64-bit स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर व 2GB RAM के साथ आएगा। 5X में 1,080 पिक्सलस डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 और 4K रेज्योलूशन वीडियो सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा लगा है। इसके अलावा इसमें 2,700mAH की बैटरी लगी है।

chat bot
आपका साथी