जल्द बदल पाएंगे अपने स्मार्टफोन को 3D स्कैनर में

तकनीक की दुनिया में हर रोज कुछ चौंकाने वाली चीजें सामने आती हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2015 03:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2015 04:13 PM (IST)
जल्द बदल पाएंगे अपने स्मार्टफोन को 3D स्कैनर में

तकनीक की दुनिया में हर रोज कुछ चौंकाने वाली चीजें सामने आती हैं। अब वैज्ञानिकों ने ऐसा ही चौंकाने वाला खास एल्गोरिदम तैयार किया है। इसकी मदद से साधारण कैमरा और आपका स्मार्टफोन भी उच्च गुणवत्ता का 3डी स्कैनर बन सकता है।
अमेरिका के प्रोफेसर के अनुसार, "हमारी अहम कोशिश है सस्ते उपकरणों से 3डी तस्वीरें खींचना। आज की तारीख में बाजार में मिलने वाले 3डी स्कैनर या तो बहुत महंगे हैं या फिर अच्छे रिजॉल्यूशन की तस्वीरें खींचने में सक्षम नहीं हैं।"

पढ़ें, व्हाट्सएप में जल्द आएगा वीडियो कॉलिंग फीचर

शोधकर्ताओं के मुताबिक 3डी स्कैनर स्ट्रक्चर्ड लाइट की तकनीक से तस्वीरें खींचता है। वैज्ञानिकों ने एक खास एल्गोरिदम तैयार किया है जिसकी मदद से प्रोजेक्टर और कैमरे को अलग-अलग रखकर भी 3डी तस्वीर खींचना संभव होगा। वैज्ञानिक अभी इस दिशा में आ रही कुछ चुनौतियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है की जल्द ही इस तकनीक को इस्तमाल किया जा सकेगा|

chat bot
आपका साथी