MTNL का लक्ष्य अगले 18 महीनों में अपने 50 फीसद लैंडलाइन यूजर्स को ब्रॉडबैंड यूजर्स में बदलना

अगले डेढ़ साल में हम 50 प्रतिशत लैंडलाइन ग्राहकों को ब्राडबैंड ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 10:30 AM (IST)
MTNL का लक्ष्य अगले 18 महीनों में अपने 50 फीसद लैंडलाइन यूजर्स को ब्रॉडबैंड यूजर्स में बदलना
MTNL का लक्ष्य अगले 18 महीनों में अपने 50 फीसद लैंडलाइन यूजर्स को ब्रॉडबैंड यूजर्स में बदलना

नई दिल्ली (जेएनएन)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी MTNL अपने 50 प्रतिशत लैंडलाइन ग्राहकों को ब्रॉडबैंड उपभोक्ता बनाने के बारे में सोच रही है। MTNL अपना ये लक्ष्य अगले 18 महीनों में पूरा करना चाहती है। कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने और अपनी आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। वर्तमान समय में कंपनी के पास लगभग 34 प्रतिशत लैंडलाइन ग्राहक हैं, जो पहले से ही ब्रॉडबैंड उपभोक्ता हैं।

क्या कहते हैं डायरेक्टर?

MTNL के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पी.के. पुरवार ने पीटीआई को दिए एक बयांन में बताया की, "अगले डेढ़ साल में हम 50 प्रतिशत लैंडलाइन ग्राहकों को ब्राडबैंड ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे। यह हमारे लिए बड़ा कारक होगा"। उन्होंने ब्राडबैंड सेवाओं को कंपनी के लिए बड़ा अवसर करार देते हुए बताया कि इस समय बड़ी संख्या में लैंडलाइन ग्राहक, उसकी ब्राडबैंड सेवाओं को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें ब्राडबैंड सेवाएं बेचने पर जोर देंगे ताकि ब्राडबैंड ग्राहकों का प्रतिशत भी बढ़ सके"।

इससे पहले कंपनी ने यूजर्स के लिए दो प्लान पेश किए थे। पहला प्लान Freedom ULD – 699 Plan है. जिसके तहत MTNL के दिल्ली और मुंबई नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री कॉल की सुविधा दी गई हैं। साथ ही अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा दिया गया है। इसमें यूजर को 2 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी। आपको बता दें कि इसमें 40जीबी की लिमिट दी गई है, जिसके खत्म होने पर स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। वहीं, दूसरा प्लान Freedom ULD – 1099  का है, जिसके तहत MTNL नेटवर्क (दिल्ली और मुबंई) पर अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 200 मुफ्त मिनट दिए जाएंगे। साथ ही 120जीबी का फ्री डाटा दिया जाएगा। ये डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2 एमबीपीएस से 1 एमबीपीएस रह जाएगी। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है।

यह भी पढ़ें,

एयरटेल यूजर्स को मिलेगा हर महीने फ्री 10 जीबी डाटा, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

एयरटेल यूजर्स को मिलेगा हर महीने फ्री 10 जीबी डाटा, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

भारी डिस्काउंट पर अमेजन से टैबलेट खरीदने का मौका, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस

chat bot
आपका साथी