Motorola One Zoom के लॉन्च से पहले लीक हुई इमेज, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola One Zoom को कंपनी 5 सितंबर से शुरू होने वाले IFA 2019 इवेंट में पेश कर सकती है लेकिन उससे पहले यह फोन एक ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट हुआ है...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 05:20 PM (IST)
Motorola One Zoom के लॉन्च से पहले लीक हुई इमेज, जानें कीमत और फीचर्स
Motorola One Zoom के लॉन्च से पहले लीक हुई इमेज, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने हाल ही में भारतीय बाजार में One Action स्मार्टफोन को किया था जो कि अल्ट्रा वाइड एक्शन कैमरे के साथ आने वाला इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत Rs 13,999 है। वहीं पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि कंपनी अब One Zoom स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे बर्लिन में 5 सितंबर से शुरू होने वाले IFA 2019 इवेंट में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च तारीख के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन के की इमेज और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई लीक खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। 

सामने आई एक लीक जानकारी के अनुसार Motorola One Zoom एक ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट हुआ है ​जहां इसके फ्रंट और बैक पैनल की तस्वीरें दी गई हैं। जिसमें फोन के बैक पैनल में क्वाड कैमरा नजर आ रहा है और कैमरा सेटअप के नीचे कंपनी का लोगो दिया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को Android One के तहत लॉन्च नहीं करेगी। 

Motorola One Zoom के बारे में अब तक लीक खबरों के अनुसार इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर पेश होगा। फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर फोन में USB-C और 3.5mm headphone jack की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। 

फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का रियर सेंसर उपलब्ध होगा। वहीं इसमें 5x hybrid zoom के अलावा एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। फोन के कैमरा ऐप में नाइट मोड फीचर उपलब्ध हो सकता है। वहीं फीचर्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को Rs 34,000 की कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

chat bot
आपका साथी