Moto G7 Power की तस्वीरें हुई लीक, 5000mAh और नॉच डिस्प्ले से साथ ये होंगी खासियतें

Moto G7 लाइनअप के तहत Moto G7 Plus, Moto G7, Moto G7 Power और Moto G7 Play लॉन्च किए जाने की संभावना है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:07 PM (IST)
Moto G7 Power की तस्वीरें हुई लीक, 5000mAh और नॉच डिस्प्ले से साथ ये होंगी खासियतें
Moto G7 Power की तस्वीरें हुई लीक, 5000mAh और नॉच डिस्प्ले से साथ ये होंगी खासियतें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपना Moto G7 लाइनअप लॉन्च करेगी। इसमें Moto G7 Plus, Moto G7, Moto G7 Power और Moto G7 Play शामिल हैं। इन फोन्स के फीचर्स पिछले काफी समय से रिपोर्ट्स द्वारा लीक किए जा रहे हैं। अलग-अलग बेंचमार्किंग पोर्ट्लस पर इसे देखा जा सकता है। इस फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इनसे पता चला है कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही नॉच्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट भी फोन में मौजूद होगा। लॉन्च से पहले ही Moto G7 Power की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं।

Motorola Moto G7 Power: लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो फोन में ग्लास बैक दिया गया होगा। इसमें 6.2 एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें नॉच भी दी गई होगी। इसमें प्रॉक्सीमिटी सेंसर और फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जाएगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसका एक अन्य वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह 15W टर्बो चार्ज को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, ब्राजील में Moto G7 Power की कीमत 1399 ब्राजीलियम रियल यानी करीब 26,600 रुपये है। लेकिन अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत 12,000 रुपये या इससे कम होने की उम्मीद है।

Moto G7 Series:

Moto G7 Plus एक प्रीमियम वेरिएंट होगा जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच, स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 3500 एमएएच की बैटरी, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटनरल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। वहीं, Moto G7 इससे थोड़ा कम होगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और ड्यूल रियर कैमरा होने की उम्मीद है। Moto G7 Play की बात करें तो यह चारों में सबसे कम पावरफुल फोन होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3/4 जीबी रैम और कम बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स सावधान, ये ऐप्स चुरा रही हैं आपकी बैंकिंग डिटेल, तुरंत करे डिलीट

BSNL ने पेश की Bharat Fiber सर्विस, मात्र 1.1 रुपये में मिल रहा 1GB डाटा

Facebook जल्द पेश करेगा LOL सेक्शन, जानें आएगा किस काम 

chat bot
आपका साथी