Mi 11 Lite स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, जल्द भारतीय बाजार में हो सकता है लॉन्च

Mi 11 Lite स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग से साफ हो गया है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को एमआई 11 लाइट में दमदार बैटरी और 6GB रैम मिल सकती है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 09:27 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 09:27 AM (IST)
Mi 11 Lite स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, जल्द भारतीय बाजार में हो सकता है लॉन्च
Mi 10T Lite स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi का अगामी स्मार्टफोन Mi 11 Lite इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस डिवाइस को FCC वेबसाइट पर देखा गया था। अब इस स्मार्टफोन को BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक Mi 11 Lite की भारत में लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

टेक टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि Mi 11 Lite स्मार्टफोन M2101K9AI मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग से पुष्टि हो गई है कि यह स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। लेकिन लिस्टिंग से इसके फीचर की जानकारी नहीं मिली है।

The Mi 11 Lite has now been certified by the Indian BIS, launch seems imminent.#Xiaomi #Mi #Mi11Lite #POCO pic.twitter.com/GGpi7zhn48

— Mukul Sharma (@stufflistings) January 10, 2021

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Mi 11 Lite स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,150mAh की बैटरी, 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही यूजर्स को अगामी हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 और डुअल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Mi 11 Lite की संभावित कीमत 

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Mi 11 Lite स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जाएगी। 

Mi 10T Lite 

बता दें कि Xiaomi ने पिछले साल सितंबर में Mi 10T Lite को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। Mi 10T Lite स्मार्टफोन को ड्यूल सिम (Nano) कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। Mi 10T Lite एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा। फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन  1,080x2,400 पिक्सल होगा। वही फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में ब्रांड न्यू Qualcomm Snapdragon 750G SoC का इस्तेमाल किया गया है।

Mi 10T Lite स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी लेंस 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। Mi 10T Lite में 128GB का स्टोरेज दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।  फोन में पावरबैकअप के लिए 4,820mAh बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी