लीक हुई 2016 मैकबुक की इमेजेस, कीबोर्ड पर होगा OLED टचपैनल!

एपल सोमवार को होने जा रहे अपने WWDC इवेंट में अपने मैक ऑपरेटिंग सिस्टम की ब्रैंडिंग को दोबारा बदल सकता है।

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 09 Jun 2016 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jun 2016 03:17 PM (IST)
लीक हुई 2016 मैकबुक की इमेजेस, कीबोर्ड पर होगा OLED टचपैनल!

एपल सोमवार को होने जा रहे अपने WWDC इवेंट में अपने मैक ऑपरेटिंग सिस्टम की ब्रैंडिंग को दोबारा बदल सकता है।

एपल का WWDC कॉन्फ्रेंस होने ही वाला है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है। अब अफवाह है कि एपल मैकबुक डिवाइसेज की रिफ्रेश सीरीज पेश कर सकता है, जिसमें कीबोर्ड पर OLED टचपैड होगा। अब 2016 की मैकबुक के लिए जो इमेजेस लीक हुई है उनसे संकेत मिलता है कि इसमें यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर होगा।

ये इमेजेस एक यूजर के द्वारा सामने आई है जिसका दावा है कि जो चीन में एपल के मैन्युफैक्चरर पार्टनर में से एक होने का दावा करता है।

पढ़े: नया माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो5 4के यूएचडी डिस्प्ले, 16जीबी रैम के साथ 2017 में हो सकता है लांच: रिपोर्ट

यह इमेजेस यह भी संकेत देती है कि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स कीबोर्ड के दाएं और बाएं ओर होगा। हेडफोन जैक के लिए भी एक स्मॉल कट देखा जा सकता है। स्पीकर कीबोर्ड के बैक साइड पर है, लेकिन फिर भी अभी एपल द्वारा उपरोक्त बताएं गए फीचर्स की पुष्टि करना बाकी है।

एपल ने WWDC 2016 इवेंट के लिए मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है।कूपरचीनो स्थित टेक में अग्रणी यह कंपनी इस इवेंट में नई मैकबुक डिवाइस और अपने आईओएस के लिए अगला वर्जन दिखा सकती है।

chat bot
आपका साथी