ChromeBook के इन फीचर्स के जरिए बच्चों को घर बैठे पढ़ाई में मिलेगी मदद

Google ने बच्चों की मदद करने के लिए ChromeBook एसेसिबिलिटी टूल उपलब्ध करा रहा है। इससे बच्चों को घर में बैठकर पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। फोटो साभार Google

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 03:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 03:23 PM (IST)
ChromeBook के इन फीचर्स के जरिए बच्चों को घर बैठे पढ़ाई में मिलेगी मदद
ChromeBook के इन फीचर्स के जरिए बच्चों को घर बैठे पढ़ाई में मिलेगी मदद

नई दिल्ली, आइएएनएस। वैश्विक तौर पर लॉकडाउन के चलते करीब 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ बच्चे घर से पढ़ाई कर रही हैं। ऐसे में कई बच्चों को घर से बिना टीचर्स और क्लासरूम इंस्ट्रक्शन्स के पढ़ाई करने में बेहद परेशानी हो रही है। इसकी चलते Google ने बच्चों की मदद करने के लिए ChromeBook एसेसिबिलिटी टूल उपलब्ध करा रहा है। इससे बच्चों को घर में बैठकर पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। खासतौर से उन बच्चों को जिन्हें किसी तरह की कोई परेशानी है। 

जिन बच्चों को देखने में परेशानी होती है उनके लिए Chrome OS में माउज करसर का साइज बढ़ाया जा सकता है। साथ ही टेक्सट साइज को भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं, जिन बच्चों को ज्यादा रोशनी से परेशानी होती है या फिर आंखों पर ज्यादा स्ट्रेन पड़ने की परेशानी है उनके पैरेंट्स Chromebook में हाई-कॉन्ट्रास्ट मोड को ऑन कर सकते हैं जिससे बच्चों की आंखों पर कम स्ट्रेन पड़ेगा।

Chromebook में एक ऐसा फीचर भी है जिससे टेक्सट को पढ़कर सुनाया जा सकेगा। यह उन बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा जिन्हें देखने में परेशानी होती है। साथ ही नई भाषा सीखने में भी मदद यह मदद करेगा। Chromevox, एक बिल्ट-इन स्क्रीन रीडर है जो Chromebook में दिया गया है। स्टूडेंट्स Chromebook के इंटरफेस में ऑडियो स्पोकन फीडबैक के जरिए कहीं भी नेविगेट कर सकते हैं।

Read&Write क्रोम एक्सटेंशन के जरिए टेक्सट हेल्प मिलेगी। इसमें स्पेलिंग्स और ग्रामर चेक की जा सकेगी। इसमें पिक्चर डिक्शनरीज, टेक्सट-टू-स्पीच आदि जैसे सपोर्ट भी दिए गए हैं। जिन बच्चों को dyslexia की परेशानी है वो OpenDyslexic Font Chrome एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें वेब पेज फॉन्ट्स को रिप्लेस कर रीडेबल फॉन्टस दिए जाते हैं। Chromebook एसेसबिलिटी सेटिंग्स के तहत एक डिक्टेशन फीचर दिया गया है जिसे ऑन करने से बच्चें बोलकर कुछ भी लिख पाएंगे। 

chat bot
आपका साथी