JioFi वायरलेस राउटर फ्लिप्कार्ट पर महज 1999 रुपये में उपलब्ध

JioFi M2 वायरलेस राउटर को आप फ्लिपकार्ट से महज 1999 रुपये में खरीद सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 01:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 01:47 PM (IST)
JioFi वायरलेस राउटर फ्लिप्कार्ट पर महज 1999 रुपये में उपलब्ध
JioFi वायरलेस राउटर फ्लिप्कार्ट पर महज 1999 रुपये में उपलब्ध

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट आज अपने यूजर के लिए कुछ खास लेकर आई है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को JioFi M2 वायरलेस राउटर पर बहुत ही बढ़िया डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज है एक सुनहरा मौका। 2,499 रुपये की कीमत में मिलने वाले JioFi  M2 राउटर को आप फ्लिपकार्ट से महज 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके फीचर्स की अगर बात करें तो, इसके जरिये आप हाई डेफिनेशन में वॉयस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसमें 150 Mbps तक की डाउनलोड की स्पीड है और तेज वेब ब्राउजिंग के लिए 50 Mbps तक की अपलोड स्पीड दी गई है। इसके साथ ही इसमें रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें केबल बैटरी, अडाप्टर दिया गया है। आप अपने JioFi डाटा कार्ड को कभी भी, कहीं भी कनेक्ट और शेयर कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें आपको 32 GB तक की मेमोरी स्टोरेज मिलेगी। इसके जरिये आप 4G की स्पीड में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं। यह राउटर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। जिसमें आपको 1 साल तक की वारंटी मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ता को 5 प्रतिशत तक की एक्स्ट्रा छूट भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन बाजार में 2018 तक 62 फीसदी बढ़ जाएगी मोबाइल की बिक्री: रिपोर्ट

जियो की 4जी स्पीड है एयरटेल की 3जी स्पीड से भी कम: रिपोर्ट

बीएसएनएल ने निकाला जियो का तोड़, 333 रुपये में दे रहा 270 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

chat bot
आपका साथी